पाकिस्तानी TV चैनलों को निर्देश- भारत के खिलाफ करे दुष्प्रचार
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पड़ोसी मुल्क ने भारत के लिए अपने हवाई क्षेत्र तथा रेल और बस मार्ग बंद कर दिया है। इस समय पाकिस्तान कश्मीरियों के साथ एकजुटता दिखाने का प्रयास कर रहा है।
वह कश्मीर पर लोगों को भड़का कर भारत के खिलाफ आंदोलन खड़ा करने की कोशिश में है। इस बीच पाकिस्तान ने 15 अगस्त यानी भारत के स्वतंत्रता दिवस को काला दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है।
भारत के खिलाफ दुष्प्रचार का आदेश-
इतना ही नहीं पाकिस्तान ने अपने यहां के न्यूज़ चैनलों को भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने को कहा है। साथ ही 15 अगस्त को काला दिवस मनाने को कहा गया है। इस दौरान चैनलों का लोगो भी बदल जाएगा।
ईद के विशेष कार्यक्रमों के प्रसारण पर रोक-
इसके अलावा पाकिस्तानी मीडिया नियामक प्राधिकरण ने मीडिया संस्थानों से कहा कि वे ईद-उल-अजहा पर पहले से रिकॉर्ड किए कार्यक्रमों या विशेष कार्यक्रमों को लाइव प्रसारित न करें क्योंकि इससे न केवल हमारे राष्ट्र बल्कि कश्मीरी भाइयों की भावनाओं को भी चोट पहुंच सकती है।
यह भी पढ़ें: नेशनल कांग्रेस पहुंची SC, कहा – अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला असंवैधानिक
यह भी पढ़ें: धारा 370 से बौखलाए पाकिस्तान ने रोकी दिल्ली-लाहौर बस सेवा