IMF के कर्ज से बम-बम हुआ पाकिस्तानी रुपया, क्या बदलेंगे अर्थव्यवस्था के दिन?

0

कुछ दिनों पहले तक हांफ रही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था डिफॉल्ट की कगार पर थी और वेंटिलेटर पर सांस लेने के करीब थी, आईएमएफ ने उसे 3 अरब डॉलर की जीवनरक्षक खुराक दे दी. जिसका असर यह हुआ कि पाकिस्तान के शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखी गई. पाकिस्तानी रुपये में अच्छी बढ़त देखने को मिली है और महंगाई में भी राहत देखने को मिली है.

IMF, जैक मा और टीम कुक बदलेंगे पाकिस्तान की क्षमता?

वहीं दूसरी ओर एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन जैक मा का पाकिस्तान दौरा भी कई सवाल खड़े कर रहा है. इन सब बातों से मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि क्या पाकिस्तान के दिन बहुरने वाले हैं? पाकिस्तान में बदलाव के दिन शुरू हो गए हैं, तो आइए सिलसिलेवार तरीके से पन्ने पलटें और समझने की कोशिश करें कि कैसे आईएमएफ, जैक मा और टिम कुक पाकिस्तान को बदलने की क्षमता रखते हैं.

IMF का 3 अरब डॉलर का राहत पैकेज…

पाकिस्तान का आईएमएफ तक पहुंचना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार जो डील फाइनल हुई है, पाकिस्तान उसे पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. पाकिस्तान डिफॉल्ट की कगार पर पहुंच गया था. इस डील से पाकिस्तान को राहत की सांस मिली होगी. पाकिस्तान को आईएमएफ से 3 अरब डॉलर का पैकेज मिलेगा, जिससे उसकी कुछ परेशानियां दूर हो जाएंगी. अगर पाकिस्तान इस फंड का सदुपयोग करता नजर आया तो आने वाले दिनों में उसे आईएमएफ से और भी मदद मिल सकती है. वैसे इस कर्ज के बाद पाकिस्तान आईएमएफ के सबसे बड़े कर्जदारों की सूची में आ जाएगा.

पाकिस्तानी रुपया बढ़ा…

आईएमएफ के कर्ज के कारण अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये में तेजी आई है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये में 15 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है. फॉरेक्स एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक, पाकिस्तानी रुपये में 15 रुपये की बढ़ोतरी देखी जा रही है और पाकिस्तानी रुपया डॉलर के मुकाबले 271 रुपये पर आ गया है. ट्रेसमार्क के रणनीति प्रमुख कोमल मंसूर ने भविष्यवाणी की कि पाकिस्तानी रुपया 272-276 की सीमा में स्थिर रह सकता है. हालांकि, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि केंद्रीय बैंक की गतिविधियां आगे चलकर मुद्रा के स्तर को निर्देशित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.

पाकिस्तान के शेयर बाजार में भी तेजी रही…

पाकिस्तान शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक कराची स्टॉक एक्सचेंज भले ही सपाट कारोबार कर रहा है, लेकिन सोमवार को इसमें 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. पाकिस्तान के बाजार में 15 साल बाद सबसे बड़ी तेजी देखी गई और KSE 100 44 हजार अंक को पार कर गया था. ऑटो शेयरों में भी तेजी देखी गई. ऑटो कंपनियों को उम्मीद है कि पाकिस्तान से आयात प्रतिबंध हट जाएगा.

महंगाई से थोड़ी राहत…

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का अहम सूचक महंगाई भी पाकिस्तान को राहत की सांस देती नजर आ रही है. पाकिस्तान में 7 महीने के महंगाई के आंकड़ों में गिरावट देखी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में महंगाई दर 30 फीसदी से घटकर 29.4 फीसदी पर आ गई है, जो मई महीने में 38 फीसदी पर देखी गई थी. इसका मतलब साफ है कि जून महीने में महंगाई दर में करीब 9 फीसदी की गिरावट आई है, जो आगे भी जारी रहने की संभावना है.

जैक मा पहुंचे पाकिस्तान…

उधर, जैक मा भी पाकिस्तान पहुंचे. वह करीब 23 घंटे तक पाकिस्तान में रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने न तो किसी सरकारी अधिकारी से मुलाकात की. न ही उन्होंने मीडिया से बात की. इस मौके पर उनके साथ 5 चीनी बिजनेसमैन, एक डेनमार्क और एक अमेरिकी बिजनेसमैन भी थे. संभव है कि वह पाकिस्तान में निवेश की संभावनाएं तलाश रहे होंगे. अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. यह तय है कि अगर पाकिस्तान में विदेशी निवेश आएगा तो इससे यहां की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार पैदा करने में भी मदद मिलेगी.

Also Read: अमेरिका के टेक्सास शहर में भगवद गीता का पाठ, हजारों लोगों ने किया मंत्रों का उच्चारण…

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More