पाकिस्तानी हिन्दू महिला ने रचा इतिहास, ऐसा कर बानी पहली महिला, जानें इनके बारे में

0

पकिस्तान की एक 27 वर्षीया हिन्दू महिला ने इतिहास कायम कर दिया है। सना रामचंद गुलवानी ने पाकिस्तान की पहली महिला लोकसेवक बनकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने एक ऐसी परीक्षा पास की जिसे पकिस्तान की किसी भी हिन्दू महिला ने वर्ष 1947 से अभी तक नहीं कर पाई हैं। वह पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला लोकसेवक डॉक्टर सना को वर्तमान में पंजाब प्रांत के हसन अब्दाल शहर में सहायक आयुक्त और प्रशासक के तौर पर नियुक्त किया गया है।

असिस्टेंट कमिश्नर बन रचा इतिहास…

पाकिस्तान के पंजाब में रहने वाली सना ने सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेज(CSS) परीक्षा 2020 में सफलता हासिल कर इतिहास रच दिया है। एक अखबार एजेंसी में बताया गया कि अटक जिले के हसनअब्दाल शहर में सहायक आयुक्त और प्रशासक के रूप में पदभार ग्रहण किया है। रिपोर्ट्स ने बताया कि सना ने अपने पहले ही प्रयास में इस परीक्षा को पास कर लिया हैं। वहां के हिंदू समुदाय के कई कार्यकर्ताओं बताते हैं कि विभाजन के बाद से इस परीक्षा को पास करने वाली समुदाय की वह पहली पाकिस्तानी महिला बन गईं हैं।

पास होने के बाद गुलवानी ने कही ये बात…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंध प्रांत के शिकारपुर शहर में रहने वाली गुलवानी संघ लोक सेवा आयोग की एग्‍जाम देने से पहले मां-बाप की इच्छा पर डॉक्टर बन गईं थीं। इस परीक्षा को पास करने के बाद गुलवानी कहती हैं कि मुझे नहीं पता कि मैं पहली हूं, लेकिन मैंने अपने समुदाय से किसी महिला के परीक्षा में शामिल होने के बारे में कभी नहीं सुना था।

सना ने पाकिस्तान की पब्लिक सर्विस एग्जाम Central Superior Services (CSS) को पहले ही अटेंप्ट में क्लीयर कर लिया था। सना ने मोहतरमा बेनजीर भुट्टो मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस किया। उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई जारी रखी और ऐसा बताया जाता है कि उन्होंने Urologist में पढ़ाई की थी। इसके बाद वे संघीय लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित हो गईं।

Also Read: क्यों IMF ने पकिस्तान को नहीं दिया कर्ज? भारत की भूमिका अहम?

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More