पाकिस्तान में आतंकी हमला, 33 की मौत, 30 घायल…
नई दिल्ली: भारत के पडोसी मुल्क पाकिस्तान के हालात सुधरते हुए नजर नहीं रहे है. पाकिस्तान के न्यूज डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान के संवेदनशील इलाके खैबर पख्तूनख्वा में एक आतंकी हमले में 33 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 लोग घायल हो गए है. मरने वालों में महिलाएं व् बच्चे शामिल है.
यात्री वहां पर हुआ हमला…
जियो की रिपोर्ट के मुताबिक,यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके के ओछट इलाके में यात्री वाहन पर हुआ है. वहां में सवार यात्री पेशावर जा रहे थे जो कि एक काफिले का हिस्सा थे. इस हादसे में कई लोग जख्मी भी हुए है. खबर है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
ALSO READ: Mahakumbh 2025: 8 करोड़ की लागत से लगेंगी डेकोरेटिव लाइट, भव्य8 दिखेगा महाकुंभ
राष्ट्रपति ने की बड़ी निंदा…
कुर्रम में हुई इस हिंसा को लेकर राष्ट्रपति ने कड़ी निंदा की है और मरने वालों के परिवार के प्रति दुःख जताया है. PPP के सोशल मीडिया ” X ” पर एक पोस्ट किया है जिसमें कहा गया है कि-निर्दोष यात्रिओं पर हमला करना कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य है.
ALSO READ: वाराणसी: हर्ष फायरिंग में महिला की मौत, आरोपित गिरफ्तार, गंगा में फेंकी पिस्टल
शिया मुसलमानों को ले जा रहे वाहनों पर गोलीबारी
पाकिस्तान के अशांत खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में गुरुवार को शिया मुसलमानों को ले जा रहे वाहनों पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की. अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. स्थानीय पुलिस अधिकारी नुसरत हुसैन ने कहा कि कई वाहन यात्रियों को लेकर पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर जा रहे थे, तभी बंदूकधारियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.