पाकिस्तान में बम धमाका, 16 लोगों की मौत, कई घायल
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां एक बम धमाका हुआ जिसमें अभी तक 16 लोगों की मौत हो गई। हादसे में दर्जनों से ज्यादा लोग घायल हो गए। धमाका एक सब्जी मंडी में हुआ जहां भीड़ काफी ज्यादा थी। धमाके की खबर सुनते ही स्थानीय पुलिस वहां पहुंच गई।
क्वेटा क्षेत्र के हज़रगंजी इलाके में बम धमाका हुआ। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। क्वेटा के डीआईजी अब्दुल रज्जाक चीमा ने बताया कि यह हमला हज़रा समुदाय को निशाना बनाने के इरादे से किया गया।
बताया जा रहा है कि मरने वाले 16 लोगों में से 8 हज़रा समुदाय के थे। इसमें एक जवान की भी मौत हो गई। डीआईजी के अनुसार मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
इमरान खान ने धमाके की निंदा की-
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने धमाके की निंदा की। साथ ही उन्होंने प्रांत को सहायता पहुंचाने का आश्वासन भी दिया। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल ने धमाके की निंदा की और जांच के आदेश दिया।
ऐसा पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के क्वेटा के हज़रीगंजी को निशाना बनाया गया है। इससे पहले भी यहां कई धमाके हो चुके हैं। यह इलाका अधिकतर सब्जी और फलों की दुकानों से भरा हुआ है।
यह भी पढ़ें: इस वजह से इमरान खान चाहते है कि भाजपा जीते आम चुनाव!
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान बनाने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार : पीएम मोदी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)