पाकिस्तान : लाहौर एयरपोर्ट पर फायरिंग में 2 लोगों की मौत, यात्रियों में दहशत
पाकिस्तान के लाहौर के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिसर में फायरिंग हुई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। एयरपोर्ट सुरक्षा बलों ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिए है। फिलहाल हमलावर की पहचान नहीं हुई है।
पुलिस ने किसी भी आतंकवादी हमले की आशंका को ख़ारिज किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एयरपोर्ट सुरक्षा बल ने बताया कि लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के अंतर्राष्ट्रीय आगमन लाउंज में दो लोगों पर एक व्यक्ति ने गोली चला दी।
एयरपोर्ट पुलिस ने गोलीबारी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, निजी दुश्मनी के चलते गोलीबारी हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों मृतक कथित तौर पर एक राजनीतिक नेता की हत्या के मामले में शामिल थे और एक पुलिस जांच का सामना कर रहे थे।
फायरिंग ने एक शख्स भी घायल हुआ है। गोलीबारी की घटना के बाद एयरपोर्ट पर भारी पुलिस बल तैनात गो गया है। एहतियातन हवाई अड्डे पर वाहनों के प्रवेश को वर्जित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की प्लानिंग करने वाले सामंत गोयल बने नए रॉ चीफ
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान : न्यूज़ रूम बना कुश्ती का अखाड़ा, नेता ने पत्रकार को पीटा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)