‘नवाज शरीफ ने आतंक फैलाने के लिए ओसामा से लिए थे पैसे’

0

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पनामा पेपर लीक मामले में अभी जांच चल ही रही है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने उन पर एक और संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक किताब के हवाले से दावा कि है कि कश्मीर में जिहाद फैलाने के लिए नवाज शरीफ ने आतंक के सरगना ओसामा बिन लादेन से पैसे लिए थे। इमरान खान की पार्टी पीटीआइ ने इस भ्रष्टाचार के लिए शरीफ से इस्तीफा भी मांगा है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर करने की बात कही है।

Also read: प्यास बुझाने के लिए आइसबर्ग खींचकर लाएगा UAE

इमरान खान की पार्टी का आरोप है कि शरीफ ने लादेन से लगभग 1.5 अरब रुपये की मदद ली थी। उन्होंने यह पैसे जिहाद के नाम पर लिये थे। नवाज ने उस पैसे का उपयोग कथित तौर पर 1989 में तत्कालीन बेनजीर भुट्टो सरकार के खिलाफ भी किया था।

खबर के मुताबिक, पीटीआइ के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान में लोकतंत्र के खिलाफ साजिश और अस्थिरता पैदा करने को लेकर विदेशी शख्स से धन लेने’ के लिए शरीफ के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर वह उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर करेंगे। पीटीआइ के पास अपना मामला साबित करने के लिए कुछ साक्षात्कारों और इंटर सर्विसेस इंटेलिजेंस (आइएसआइ) के पूर्व जासूस खालिद ख्वाजा की पत्नी शमामा खालिद की एक किताब ‘खालिद ख्वाजा: शहीद- ए-अमन’ के अंशों के अलावा और कोई सबूत नहीं है।

खालिद ख्वाजा की तालिबान ने 2010 में हत्या कर दी थी। कुछ साक्षात्कारों और एक किताब में किये गए खुलासों पर भरोसा करते हुए पीटीआइ परोक्ष रुप से शरीफ की छवि खराब करने के लिए 1980 के दशक से देश के राजनीतिक इतिहास में उथल-पुथल भरे अध्याय को खोलना चाहती है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More