नींद से जागा पाकिस्तान, मसूद अजहर के खिलाफ उठाया ये कदम
पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र से वैश्विक आंतकवादी घोषित किए जाने के बाद उसकी संपत्ति फ्रीज करने और उसकी यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सरकार ने अजहर के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र से स्वीकृत प्रस्ताव पूरी तरह लागू करने के आदेश दिए हैं।
पाकिस्तान द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि सरकार ने जैश ए मोहम्मद सरगना के खिलाफ प्रतिबंधों को लागू करने के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए है।
मसूद अजहर पर हथियार और विस्फोटक खरीदने और बेचने का भी प्रतिबंध लगाया गया है।
भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत-
वैश्विक आतंकवादी मसूद अजहर को ब्लैक लिस्ट करने के अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस के प्रस्ताव का पहली बार चीन ने विरोध नहीं किया है। इसे भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है।
बुधवार को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया है।
किसी प्रतिबंधित व्यक्ति अथवा संगठन की संपत्ति जब्त करने की सूरत में सभी देशों को उसको मिलने वाले धन पर तथा अन्य आर्थिक सहायता अथवा आर्थिक संसांधनों पर फौरन रोक लगानी होती है।
यह भी पढ़ें: मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने से क्या होगा!
यह भी पढ़ें: दिग्विजय का तंज, साध्वी प्रज्ञा शाप देतीं तो नहीं पड़ती सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)