पेशावर हमले के आरोप में भारत ने पाक को दिया मुहंतोड़ जवाब
संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान(pak)के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत पर 2014 के पेशावर स्कूल हमले में शामिल होने का आरोप लगाया। रविवार को यूएन में भारत की सचिव एनम गंभीर ने इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा पाकिस्तान ने बेबुनियाद आरोप लगाया है कि भारत उनके देश में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है।
यह भी पढ़े- विवेक तिवारी हत्या : पत्नी ने सीएम से मांगा नौकरी और एक करोड़ का मुआवजा
पेशावर हमले में भारत पर मदद के आरोप लगाकर पाकिस्तान ये पुरजोर कोशिश कर रहा है कि जिस शैतान को उसने अपने पड़ोसियों को अस्थिर करने और उनकी जमीन हथियाने के लिए पैदा किया, वह उसे खुद नुकसान पहुंचा रहा है।
गंभीर ने कुरैशी के आरोपों का जवाब देने के लिए राइट टू रिप्लाई का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, 2014 में जब पेशावर के स्कूल में बच्चों पर आतंकी हमला हुआ तो पूरे भारत में मौन रखा गया था। पाकिस्तान कहता है कि वो आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है, लेकिन हाफिज सईद समेत कई प्रतिबंधित आतंकियों का खुलेआम घूमना उनके दावों की पोल खोलता है। क्या पाकिस्तान इस बात से इनकार कर सकता है कि वो 132 यूएन द्वारा घोषित आतंकियों का संरक्षक है। नया पाकिस्तान भी पुराने सांचे में ढला हुआ है।
सुषमा के भाषण के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, भारत-पाकिस्तान के मंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर मिलने वाले थे, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने खोलखी बातों को आधार बनाकर तीसरी बार बातचीत रद्द कर दी। पाकिस्तान शांतिपूर्ण संबंध चाहता है और वे (भारत) शांति वार्ता की बजाय राजनीति को तरजीह देते हैं।” कुरैशी ने आरोप लगाया कि भारत एलओसी पर सीमित युद्ध के सिद्धांत पर कार्रवाई करता है। पाकिस्तान इसका उचित जवाब देगा।