#PulwamaAttack पर पाक सेना बोली बिना सबूत आरोप मढ़ रहा है भारत

0

पाक सेना प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भारत पर कई आरोप लगाए। कहा कि भारत ने पाकिस्तान पर बिना सबूत आरोप लगाए हैं, जब भी भारत में कोई हमला होता है तो उसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया जाता है। साथ ही कहा कि जब भी भारत में चुनाव नजदीक आते है तो इस तरह के हमले तो है और बिना सबूतों के पाकिस्तान पर आरोप लगा दिया जाता है।

डीजी गफूर ने अपने देश के बारे में कहा, ‘हम बहुत मुश्किल से यहां पहुंचे हैं। हमने अफगानिस्तान में अल कायदा के खिलाफ कामयाबी हासिल करने में अंतरराष्ट्रीय सेनाओं की मदद की। हमारे पीएम ने भारत को वो ऑफर दिया है जो पहले कभी किसी ने नहीं दिया। इससे पहले ऐसा नहीं हुआ। पाकिस्तान जब भी चर्चा के लिए कहता था तो भारत कहता था कि पहले आतंकवाद पर बात होगी। हमारे प्रधानमंत्री ने कहा कि हां, आइए इस पर बात कीजिए।’

2001 से 2008 तक पांच दफा बातचीत की कोशिश की गई

गफूर ने कहा कि ‘1998 में हमने एटमी ताकत हासिल की, 2001 में जब हम दहशतगर्दी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे तो भारत ने अपनी फौज को एक बार फिर बॉर्डर पर ला खड़ा किया। वहीं कुलभूषण के जरिये हमारे मुल्क में दुश्वारियां भेजी। 2001 से 2008 तक पांच दफा बातचीत की कोशिश की गई। 2016 में पठानकोट का वाकया हुआ।

Also Read :  यूपी एटीएस ने सहारनपुर से गिरफ्तार किए दो संदिग्ध आतंकी

उन्होंने आगे कहा, जब भी पाकिस्तान में कुछ भी इंपोर्टेंट होता है तब तब इंडिया कुछ ना कुछ हमारे खिलाफ करता है। सऊदी प्रिंस का दौरा होना था और कई इंपोर्टेंट इवेंट थे। कश्मीर भारत के काबू से बाहर है। पुलवामा में हमले का पाकिस्तान को क्या फायदा है? पाकिस्तान को तो इससे घाटा है। भारत की कोशिश है कि पाकिस्तान को डिप्लोमेटिक आइसोलेशन में डाल दे लेकिन क्या ऐसी बात है? भारत की कोशिश के बावजूद भी पाकिस्तान अलग-थलग नहीं है। ये आप सबने देखा।

हमले को पहले से ही प्रेडिक्ट किया है

अपने संबोधन में डीजी गफूर ने कहा, ‘पुलवामा के वाकये को देखें. लाइन ऑफ कंट्रोल पर लेयर ऑफ डिफेंस है। ये कैसे हो सकता है कि कोई शख्स इंफिल्ट्रेट करके मीलों दूर जाकर ऐसा वाकया करे? गाड़ी और एक्सप्लोसिव भारत के ही हैं और जो लड़का इसमें शामिल था वो भी कश्मीर से ही है।  हिंदुस्तान में कई लोगों ने सोशल मीडिया में इस तरह के हमले को पहले से ही प्रेडिक्ट किया है। आदिल का जो वीडियो रिलीज हुआ है उसका जब आप टेक्निकल एनालिसिस करें तो आपको पता चल जाएगा।

गफूर ने कहा, आतंकवाद को लेकर सबसे ज्यादा पाकिस्तान ही सफर हुआ है। जबकि हमने दहशतगर्दी को पूरी तरह से काबू कर लिया है। तब भारत में ये बातचीत चल रही है कि पाकिस्तान जंग की तैयारी कर रहा है। हम एक सोवरन स्टेट हैं और हम जंग शुरू करने की तैयारी नहीं कर रहे हैं लेकिन जवाब देने का हमारा हक है।  इंडिया पाकिस्तान के लिए एक नॉन थ्रेट है।

आप अमन चाहते हैं तो हम भी तरक्की चाहते हैं। हम इस पूरे रीजन के लिए अमन और तरक्की में कभी रुकावट नहीं बनेंगे।  21वीं सदी में इस हिस्से में कई चैलेंज हैं।  बेहतर तालीम, रोजगार मिले, हमारी ये चाहत है न कि जंग की चाहत है। पाकिस्तान और पाकिस्तानी से भले दुश्मनी कर लें लेकिन इंसानियत से दुश्मनी न हो।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More