इमरान खान की रिहाई से बौखलाई पाक सेना, सरकार बना रही ‘रि-अरेस्ट’ प्लान

0

पाकिस्तान में भले ही तोशाखान मामले में गिरफ्तार इमरान खान को कोर्ट से राहत मिल गई है। लेकिन पाकिस्तान सरकार और सेना करारी हार मिलने के बाद भी चुप नहीं बैठ रही। गुरुवार को इमरान खान की रिहाई के बाद जहां पीटीआई के समर्थक शांत हो गए, अब सरकार ने नया पैंतरा तैयार कर लिया है। 50 घंटे तक चले ड्रामे के बाद अब शहबाज शरीफ सरकार ने इमरान खान को फिर से गिरफ्तार करवाने के लिए नया प्लान बना लिया है। सरकार के इन पैंतरों के बाद भी इमरान खान और उनके समर्थक अपनी जीत का डंका बजाने में सफल हो गए।

इमरान खान की हुई जीत

पाकिस्तान के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने इमरान खान के केस की सुनवाई की। इमरान खान को गुरुवार को रिहाई के आदेश दे दिए गए थे। कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया। कोर्ट में इमरान खान ने खुद को निर्देश बताते हुए सेना पर उनका अपहरण करने का भी आरोप लगाया। साथ ही उनकी पार्टी के समर्थकों द्वारा देश में हिंसक दंगा फैलाने पर इमरान ने खुद को हिंसा से अलग बताया। फिलहाल, कोर्ट ने इमरान खान को निर्देश दिया कि वह शुक्रवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दें और आगे की कानूनी प्रक्रिया का पालन करें।

पाकिस्तान में सरकार और सेना की हार

पाकिस्तान में मौजूदा सरकार के पैंतरेबाजी और सेना की ताकत इमरान खान को ज्यादा वक्त तक सलाखों के पीछे रख पाने में नाकाम साबित हुई है। वर्चस्व की इस लड़ाई में सरकार और सेना के हाथ हार लगी है, जबकि इमरान खान लगभग जीत की दहलीज पर आ खड़े हुए हैं। पाकिस्तान में धधकती हिंसा की चिंगारी के बीच मुल्क की मुख्य विपक्षी पार्टी पीटीआई के नेता इमरान खान को रिहाई मिल गई है। इमरान की रिहाई का आदेश मुल्क की सबसे बड़ी अदालत ने दिया है, जो पीटीआई नेता के लिए मौजूदा स्थिति में किसी जीत से कम नहीं है।

अरेस्ट से रिहाई तक चला 50 घंटे का हाई वोल्टेज ड्रामा

  • राजनीतिक अशांति ने पाकिस्तान को गृहयुद्ध के मुहाने पर लगा खड़ा किया है। राजनीतिक उथल-पुथल इतनी भयानक है कि पड़ोसी मुल्क में सड़कें लहूलुहान हो चुकी हैं और ये सब इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुआ है। इमरान की गिरफ्तारी के बाद से ही पूरा पाकिस्तान धधक रहा है।
  • इसी मंगलवार को इमरान खान दो केस में जमानत के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट पहुंचे थे, जहां करीब 3 बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जैसे ही इमरान खान हाईकोर्ट में दाखिल हुए, पैरामिलिट्री फोर्स भी हाईकोर्ट में दाखिल हो गई। इसके बाद बख्तरबंद गाड़ियों से गेट ब्लॉक कर दिए गए। थोड़ी ही देर बाद इमरान को पकड़कर बाहर लाया गया। इस दौरान रेंजर्स ने उनका कॉलर पकड़ रखा था।
  • इमरान की गिरफ्तारी की खबर पूरे पाकिस्तान में चिंगारी बनकर फैल गई। कुछ ही घंटों में पूरा पाकिस्तान इस चिंगारी की जद आ चुका था। मुल्क में गृहयुद्ध जैसे हालात बन गए। नाराज इमरान समर्थकों ने सेना और सरकार के खिलाफ आर-पार की जंग का ऐलान कर दिया। हालात ये हो गए कि इमरान समर्थकों ने गवर्नर हाउस से लेकर सैन्य अफसरों के ठिकानों, आईएसआई के मुख्यालय समेत कई मुख्य संस्थानों के दफ्तरों को घेर लिया।
  • गिरफ्तारी के बाद से 50 घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद अदालत से इमरान खान को को रिहाई मिल गई। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इमरान खान को बड़ी राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी को गैर कानूनी बताया और साथ ही इमरान को तत्काल रिहा करने का आदेश दिया। रिहाई के बाद भी इमरान खान घर नहीं जा सके बल्कि गेस्ट हाउस में रात बितानी पड़ी।

 

Also Read : आज चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा ‘मोका’, जानिए क्या है ‘मोका’ चक्रवात

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More