'पद्मावती' फिल्म को मध्यप्रदेश में नहीं रिलीज होने दूंगा: शिवराज सिंह

0

‘पद्मावती’ को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश और पंजाब सरकार ने ‘पद्मावती’ फिल्म राज्य में बैन करने की बात की है। यूपी सरकार पहले ही साफ कर चुकी है, जब तक फिल्म से आपत्तिजनक सीन नहीं हटाए जाएंगे, ‘पद्मावती’ को यूपी में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। मध्य प्रदेश में राजपूत समाज इसके प्रदर्शन का विरोध कर रहा है। राजपूत समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस पर चौहान ने उन्हें भरोसा दिलाया कि भले ही सेंसर बोर्ड उसे रिलीज कर दे। लेकिन हमारे राज्य में वह नहीं रिलीज होगी। शिवराज के ऐलान के कुछ देर बाद अमरिंदर सरकार ने भी पंजाब में फिल्म बैन करने का ऐलान किया।

Also Read: पद्मावती विवाद पर आपस में भिड़े दिग्गज नेता

राजपूत समाज ने गुहार लगाई शिवराज सिंह से 
सोमवार सुबह बड़ी संख्या में राजपूत समाज से जुड़े प्रतिनिधि भाजपाअध्यक्ष नंदकुमार सिंह  प्रदेश के साथ मुख्यमंत्री आवास पर शिवराज से मिले और उनके सामने अपनी बात रखी। प्रतिनिधि मंडल का कहना था कि फिल्म रिलीज हुई तो रानी पद्मावती की छवि धूमिल हो जाएगी। इस प्रतिनिधिमंडल में कई बीजेपी विधायक भी शामिल थे। उसके बाद चौहान ने कहा कि राज्य में फिल्म ‘पद्मावती’ किसी भी हालत में प्रदर्शित नहीं होगी।

Also Read: दीपिका की गर्दन काट कर लाओ 10 करोड़ ईनाम पाओ : bjp नेता

स्मारक बनेगा पद्मावती का
शिवराज ने कहा कि फिल्म राजमाता पद्मावती के सम्मान के खिलाफ बनी है, जबकि अपने मान-सम्मान के लिए रानी पद्मावती ने जान दे दी थी। रानी पद्मावती और उनके जीवन और मृत्यु के बारे में उन्होंने बचपन से पढ़ा है। इतिहास से हुई छेड़छाड़ को एकदम बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य हटाने तक उसे प्रदर्शित करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसके साथ उन्होंने मध्य प्रदेश में रानी पद्मावती का स्मारक बनाने की घोषणा भी की।  मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले का समर्थन करते हुए पंजाब सरकार ने भी राज्य में फिल्म की रिलीज प्रतिबंधित कर दी। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि इतिहास के साथ कोई भी छेड़खानी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने फिल्म ‘पद्मावती’ का विरोध करने वालो को सही ठहराया।  दरअसल फिल्म ‘पद्मावती’ का विरोध अब पूरी तरह से राजनीतिक रुख ले चुका है। पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने करणी सेना जैसे संगठनों के विरोध को समर्थन दिया। इसके बाद राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति इरानी को पत्र लिख मांग की थी कि ‘पद्मावती’ को जरूरी बदलाव के साथ रिलीज किया जाए।

Also Read: SBI ने दी अपने ग्राहकों को चेतावनी 

यूपी के उपमुख्यमंत्री का बयान 
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सीधे तौर पर कह दिया कि बिना आपत्तिजनक सीन हटाए मूवी को यूपी में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी 1 दिसंबर को ‘पद्मावती’ को रिलीज नहीं करने की मांग कर चुके हैं। उन्होंने फिल्म रिलीज होने पर शांति भंग होने की आशंका जताई थी।
कांग्रेस ने भी विरोध जताया
‘पद्मावती’ को लेकर केवल बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस में भी इस मसले पर घमासान रुख दिखा रही है। फिल्म ‘पद्मावती’ पर छिड़े विवाद के बहाने थरूर ने विरोधियों पर तंज कसा था। थरूर ने कहा था कि आज जो ये तथाकथित जांबाज महाराजा एक फिल्मकार के पीछे पड़े हैं और दावा कर रहे हैं कि उनका सम्मान दांव पर लग गया है। यही महाराजा ब्रिटिश शासकों के सामने भाग खड़े हुए थे। थरूर के इस बयान पर पलटवार करते हुए सिंधिया ने कहा था कि ‘मुझे लगता है उन्हें इतिहास पढ़ने की जरूरत है। मैं सिंधिया हूं और मैं अपने पूर्वजों पर गर्व करता हूं।’

Also Read:  ‘भारत’ ने इजरायल से फेरा मुंह, 500 मिलियन डॉलर की डील रद्द

वायकॉम18 कंपनी का बयान

फिल्म पद्मावती को लेकर लगातर बढ़ रहे विवादों के बीच फिल्म के निर्माता कंपनी वायकॉम18 ने इसकी रिलीज को टाल दिया। कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि ‘पद्मावती’ की निर्माण कंपनी वायकॉम 18 ने 1 दिसंबर, 2017 को फिल्म की रिलीज स्थगित कर दी है। कंपनी ने बयान में कहा, ‘हम एक जिम्मेदार, कानून का पालन करने वाले कॉर्पोरेट नागरिक हैं। हम देश के कानून व CBFC सहित अपने सभी संस्थानों और वैधानिक निकायों का सम्मान करते हैं।’ कंपनी ने विश्वास जताया कि उन्हें फिल्म रिलीज करने के लिए जल्द ही अपेक्षित मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद ‘पद्मावती’ को रिलीज करने की नई तारीख की घोषणा की जाएगी। गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड ने भी कुछ तकनीकी कारणों से फिल्म को लौटा दिया था। साथ ही इस बात पर नाराजगी जाहिर की थी कि फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने सेंसर बोर्ड से फिल्म के पास हुए बगैर ही कुछ चुनिंदा पत्रकारों को फिल्म दिखा दी।

साभार: (www.jagran.com)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More