'पद्मावती' को सेंसर बोर्ड ने तकनीकी कारणों से लौटाया वापस

0

आज कल विवादों से घिरी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ की देशभर में 1 दिसंबर को रिलीज़ टलने के आसार दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सेंसर बोर्ड) ने तकनीकी कारणों से फिल्म को वापस फिल्ममेकर्स को लौटा दिया है। अब जब यह फिल्म दोबारा सेंसर बोर्ड के पास आएगी तब इसका दोबारा नियमों के अनुसार रिव्यू किया जाएगा। हालांकि फिल्म को प्रड्यूस कर रही कंपनी Viacom 18 मोशन पिक्चर्स के सीओओ अजित अंधारे ने ट्वीट कर ‘पद्मावती’ की रिलीज़ डेट आगे बढ़ाए जाने की खबरों को महज अफवाह बताया है।

Also read:  पद्मावती की रिलीज से राज्य की शांति को खतरा : सीएम योगी

सेंसर बोर्ड ने फिर से फिल्म देखने की इच्छा जताई
उन्होंने कहा, ‘सेंसर बोर्ड ने फिल्म को वापस नहीं किया है बल्कि यह एक छोटी सी तकनीकी खामी है। जिसमें सेंसर बोर्ड ने एक ऑनलाइन ऐप्लिकेशन को दोबारा अप्लाई करने को कहा है, जो की बस एक मामूली सी चीज है।’  फिल्म की रिलिजिग से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘हमने तो अप्लाई कर दिया बस इंतजार कर रहे हैं। सेंसर बोर्ड जल्द ही इल्म देखकर हमको वापस कर दे। हम फिल्म को 1 दिसंबर को ही रिलीज़ कराना चाहते हैं। फिल्म की मार्केटिंग टीम की जानकर के अनुसार फिल्म पहले से निर्धारित डेट यानी 1 दिसंबर को ही रिलीज़ की जाएगी।

Also Read:  ‘पद्मावती’ को लेकर पुलिस ने कसी कमर

विरोध थमने का नाम नहीं लें रहा
इससे पहले कहा जा रहा था कि फिल्म ‘पद्मावती’ फिल्म केंद्रीय प्रमाणन बोर्ड के पास रुकी हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म को लेकर बढ़ रहे तनाव के चलते यूपी समेत कई राज्यों के अफसर भी केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय के सम्पर्क में थे। एक वरिष्ठ अफसर के मुताबिक, जानकारी मिली है कि फिल्म के हर उस दृश्य और कहानी की गंभीरता से समीक्षा होगी, जिससे किसी भी तरह का विवाद होने की आशंका होगी। ऐसे में फिल्म को 1 दिसंबर तक सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के आसार बेहद कम हैं। इस समय जगह-जगह फिल्म ‘पद्मावती का जम कर विरोध चल रहा है। कहीं फिल्म को रिलीज़ न होने देने की बात कही जा रही तो कहीं ऐक्टर और डायरेक्टर के खिलाफ विरोध की ज्वाला तेज होती दिख रहीं हैं। अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर अभिषेक सोम ने संजय लीला भंसाली और दीपिका की गर्दन काटने वाले को 5 करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था।

Also Read:   ‘पद्मावती’ के खिलाफ बेंगलुरु से लेकर मुंबई तक प्रदर्शन

करणी सेना का फिल्म पर जमकर हमला
गुरुवार को राजपूत करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र नाथ कालवी ने कहा था कि अगर फिल्म रिलीज़ हुई तो दीपिका पादुकोण की नाक काट ली जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकेंद्र ने कहा कि फिल्म में पद्मावती को खिलजी की प्रेमिका के रूप में दिखाया गया जिस बात से उनको इनकार हैं। उन्होंने कहा कि राम-सीता के साथ लक्ष्मण भी वनवास गए थे। राम ने लक्ष्मण से भले ही न कहा हो लेकिन जरूरत पड़ने पर उन्होंने शूर्पणखा की नाक काट दी थी। दीपिका बेटी की तरह हैं लेकिन अगर हमारी बात समझी नहीं गई तो लक्ष्मण आज भी शूर्पणखा की नाक काटने की हिम्मत रखते हैं। 1 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान करने के साथ ही उन्होंने विवाद में घी डालते हुआ कहा कि फिल्म में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का भी पैसा लगा है। फिल्म ‘पद्मावती’ में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती की भूमिका निभा रही हैं जबकि अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में रणवीर सिंह और राजा रतन सिंह का रोल शाहिद कपूर निभा रहे हैं। अब इंतज़ार इतना है की कब सेंसर बोर्ड इस फिल्म को सिनेमा घरों में आने की इज़ाज़त दे देता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More