'पद्मावती' फिल्म विवाद के चलते युवती ने लगाई फांसी
जयपुर के नाहरगढ़ किले में पत्थर पर एक युवक ने पद्मावती फिल्म विरोधी स्लोगन लिखे और फिर कुछ दूरी पर ही फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। अंबाला छावनी के बीसी बाजार में रहने वाली 35 वर्षीय युवती इस न्यूज को देख रही थी। उसके साथ उसकी बहन भी थी। बहन के बाहर जाते ही युवती ने दरवाजे पर कुंडी लगा दी और फंदा लगाकर खुदकशी कर ली।
न्यूज़ देखने के बाद लगाया फांसी
युवती की बहन ने बताया कि करीब 12 बजे उसकी बहन दीपा टीवी पर फिल्म पद्मावती की खबर देख रही थी। न्यूज को देखने के दौरान वह काफी भावुक हो गई। उसकी बहन ने उसे बाहर जाने को कहा,” वह बाहर आई तो उसने दरवाजा बंद कर दिया। काफी देर तक उसने दरवाजा नहीं खोला तो उसे शंका हुई। युवती के पिता कृष्ण गोपाल ने दरवाजे की कुंडी तोड़ी तब देखा गया अंदर दीपा ने अपने आपको फंदे से लटका रखा था। जानकारी मिलने के बाद बीसी बाजार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और कैंची से दुपट्टा काटकर शव नीचे उतारा गया। शव के आसपास कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। जिस कारण अभी आत्महत्या किए जाने के कारण स्पष्ट नहीं हैं। लेकिन दीपा के परिवार वालों का कहना हैं, की दीपा ने पद्मावती के चल रहे विवाद से दुखी होकर उसने फ़ासी लगाने का फैसला लिया।
Also Read:सत्ता में आने के बाद मछुआरों को देंगे सौगात: राहुल गांधी
नाहरगढ़ में युवक को मार लटकाया शव
जयपुर में एक युवक के शव मिलने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। युवक नाहरगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा हैं, मृतक के भाई ने कहा है कि वो खुदकुशी कर ही नहीं सकता उसकी हत्या हुई है। पद्मावती या इससे जुड़े विवाद से उनके भाई का कोई वास्ता नहीं था। जानकारी के मुताबिक नाहरगढ़ किले में युवक का शव लटका हुआ मिला था। शव के पास मौजूद पत्थरों पर लिखा है- ‘हम पुतला जलाते नहीं, लटकाते हैं.’ वहीं एक और पत्थर पर लिखा था ‘पद्मावती’ का विरोध। ऐसे में इस ‘घटना’ को संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती से जोड़कर देखा जा रहा था। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है, की ये हत्या है या खुदकुशी इस बात का पता अभी नहीं चल सका है।
Also Read:मिस्र के मस्जिद में ब्लास्ट बॉम्ब, कई जिंदगी हो गयी खाक
पत्थरों पर लिख पद्मावती का विरोध
युवक की लाश के पास मौजूद पत्थरों पर कोयले से ‘पद्मावती’ के विरोध में लिखा गया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। पिछले कई महीनों से चल रहे विवाद की वजह से ही फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है। पहले ये फिल्म 1 दिसंबर को ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन हंगामे के चलते ये फैसला लिया गया। फिल्म की रिलीज डेट टालने के बाद भी विरोध जारी है और अब इस तरह की से किसी की मौत ने इस विरोध को और खतरनाक मोड़ पर ला दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक मृतक का नाम चेतन सैनी बताया जा रहा है।