घूमर में नहीं दिखेगी दीपिका की कमर, भंसाली का करणी सेना को ये ऑफर
पद्मावत फिल्म पर बवाल है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। संजय लीला भंसाली ने फिल्म के घूमर गाने से दीपिका की कमर और पेट को छिपा दिया गया है तो दूसरी तरफ भंसाली ने फिल्म पर बवाल मचाने वाली करणी सेना को फिल्म देखने के लिए भी बुलाया है।
कमर और पेट को वीएफएक्स के जरिए छिपा दिया गया है
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज़ होने को तैयार हो रही है। सेंसर बोर्ड के आदेश के मुताबिक फिल्म में कट्स लगाए जा रहे हैं और जरूरी परिवर्तन किए जा रहे हैं। फिल्म का नाम पहले ही ‘पद्मावती’ से ‘पद्मावत’ किया जा चुका है। अब एक और अहम बदलाव सामने आ गया है। ‘घूमर’ गाने में दीपिका पादुकोण की कमर और पेट को वीएफएक्स के जरिए छिपा दिया गया है।
also read : यूपी में रंगो की राजनीति, अब साइकिल ट्रैक भी भगवा
घूमर गाने में ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का पेट और कमर दिखने पर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी। सेंट्रल बोर्ड फॉर फिल्म सर्टिफिकेशन की जांच कमिटी ने फिल्म के प्रोड्यूसर्स से कहा था कि जहां-जहां दीपिका पादुकोण का पेट दिखाई दे रहा है, वे सीन हटा दिए जाएं। दरअसल करणी सेना ने पहले ही आपत्ति जताई थी कि राजपूत महिलाएं ऐसे डांस नहीं करतीं। देखें गाने का पुराना वर्ज़न- गाने में एडिटिंग का काम पूरा हो गया है और जहां-जहां दीपिका की कमर दिख रही थी, वहां वीएफएक्स के जरिए चुनरी नजर आ रही है। दर्शकों को यही गाना अब देखने को मिलेगा।
राजस्थान में कोई प्रॉजेक्ट शूट भी नहीं करने देगी
देखें गाने का नया वर्ज़न-हालांकि इस परिवर्तन के बाद गाना थोड़ा छोटा भी हो गया है। उधर फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। राजपूत करणी सेना ने अब धमकी दी है कि वह 25 जनवरी से शुरू हो रहे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में सेंसर बोर्ड प्रमुख प्रसून जोशी को भाग नहीं लेने देगी। करणी सेना ने धमकी दी कि वह संजय लीला भंसाली को भविष्य में राजस्थान में कोई प्रॉजेक्ट शूट भी नहीं करने देगी।
भंसाली ने करणी सेना को दिया ऑफर
पद्मावत’ पर देशभर में घमासान मचाने के बाद राजपूत करणी सेना का दावा है कि संजय लीला भंसाली ने उन्हें ‘पद्मावत’ फिल्म देखने के लिए बुलाया है। बता दें कि कई फेरबदल के बाद यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। शूटिंग शुरू होने के साथ ही फिल्म के साथ कोई न कोई विवाद जुड़ा रहा है, जिसकी वजह फिल्म के कॉन्टेंट को लेकर कुछ संगठनों में नाराजगी थी। शूटिंग शुरू होते ही जयपुर में संजय लीला भंसाली के साथ हाथापाई के साथ सेट पर तोड़फोड़ की गई थी। इसके बाद दीपिका पादुकोण से लेकर संजय लीला भंसाली तक को शारीरिक नुकसान पहुंचाने, यहां तक कि जिंदा गाड़ने तक की धमकी दी गई। देश के कई राज्यों में इस फिल्म न दिखाने को लेकर राज्य सरकारों ने भी ऐलान किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)