कोरोना के कहर ने पूरे देश को धीरे धीरे अपने आग़ोश मे ले लिया है. परिस्थिति ख़राब होते नज़र आ रही है। कहीं मरीज़ को हॉस्पिटल में बेड नहीं मिल रहा, तो कहीं रेमिडेसिविर नहीं मिल रही और सबसे ज़्यादा क़िल्लत इस वक्त ऑक्सिजन की है. स्थिति ऐसी बनी है की देश के कई अस्पतालों में मात्र कुछ घंटे की ऑक्सिजन बची है.
ऑक्सीजन की किल्लत से बढ़ रहा है मृत्य दर
दिल्ली में भी ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से पिछले 24 घंटे में 25 मरीजों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के पास अब महज दो घंटे की ही ऑक्सीजन बचा है और करीब 65 मरीजों की जान पर अब तलवार लटकी है।
समाचार सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने बताया कि “अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 25 बीमार मरीजों की मौत हो गई है। अस्पताल में ऑक्सीजन बस दो घंटे और चलेगी। वेंटिलेटर और BIPAP प्रभावी ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। ऑक्सीजन की तत्काल आवश्यकता है।” ऑक्सीजन की कमी की वजह से 60 अन्य बीमार मरीजों की जान जोखिम में है।.
यह भी पढ़ें : रेमिडेसिविर पर सरकार ने खतम की कस्टम डूटी, अब सस्ते मे होगा इलाज
दिल्ली में सर गंगा राम अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने आगे कहा कि आईसीयू और आपात-चिकित्सा विभाग में गैर-मशीनी तरीके से वेंटिलेशन बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के बाद कई अस्पतालों ने कोरोना पीड़ित नए मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया है।
यह भी पढ़ें : मुंबई स्थित अस्पताल में ICU वार्ड में लगी आग, 13 की मौत
दिल्ली मे अस्पताल प्रशासन परेशान
सर गंगाराम अस्पताल की तरह ही दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल में कुछ ही घंटो की ऑक्सीजन का स्टॉक बचा है। ऐसे में आईसीयू में बची हुई ऑक्सीजन इस्तेमाल करने और वार्डों में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए अस्पताल ने नए कोरोना मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया है। इसी तरह रोहिणी स्थित बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भी ऑक्सीजन की किल्लत के बाद नए मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया गया है। इसी तरह अपोलो, मैक्स, विमहंस जैसे अस्पतालों में भी कुछ समय के लिए नए मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है।
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)