कोरोना के चलते इन देशों ने लगाया भारतीयों पर बैन

0

 

भारत में कोरोना संक्रमण तेज़ी से बढ़ते जा रहा है, प्रतिदिन नए केसेज़ की संख्या के रेकर्ड टूट रहे हैं, जिसको देखते हुए कई देशों ने भारतीयों के आने पर रोक लगा दी है।
वाइरस के डबल म्यूटंट स्ट्रेन के चलते अब कनाडा ने भी भारतीयों की एंट्री पर रोक लगा दी है। कनाडा ने गुरुवार रात से भारत से आने वाली सभी कॉमर्शियल और प्राइवेट पैसेंजर फ्लाइट्स पर 30 दिनों का बैन लगाने का ऐलान किया है।
भारत में पाए जा रहे कोरोना के डबल म्युटेंट वायरस के कई मामले कनाडा में मिलने के बाद जस्टिन ट्रूडो सरकार पर इस संबंध में कोई फैसला लेने का दबाव था। कनाडा के कई राज्यों की सरकारों की ओर से भी इस तरह के बैन की मांग की गई थी। भारत के साथ ही कनाडा ने पाकिस्तान से आने वाली उड़ानों पर भी रोक लगाने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें : मुंबई स्थित अस्पताल में ICU वार्ड में लगी आग, 13 की मौत

इस संबंध में फैसला लेने से पहले कनाडा सरकार की ओर से भारत को जानकारी दी गई थी। कनाडा के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि गुरुवार रात को 11:30 बजे से यह बैन लागू होगा। इसके अलावा भारत से अलग किसी अन्य देश से कनाडा पहुंचने वाले भारतीयों की एंट्री पर भी एक शर्त लगाई गई है। इन लोगों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, तभी कनाडा में एंट्री मिल पाएगी। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘इन कदमों के जरिए कोरोना के नए वैरिएंट्स के कनाडा पहुंचने पर रोक लगेगी। खासतौर पर ऐसे वक्त में जब हमारे हेल्थ सिस्टम पर लगातार दबाव बढ़ रहा है।’

कोरोना
Freepik

 

यह भी पढ़ें : दिल्ली में ऑक्सिजन की क़िल्लत: परेशान है लोग

कनाडा की हेल्थ मिनिस्टर पैटी हादजू ने कहा, ‘महामारी के इस पूरे दौर में हमने इस बात को ध्यान में रखते हुए ही हर कदम उठाया है कि कनाडा के लोगों की रक्षा होनी चाहिए। एक बार फिर से हम वैसे ही प्रयास कर रहे हैं। हमने सीमा पर दुनिया के सबसे कड़े नियमों को लागू किया है। टेस्ट, स्क्रीन और क्वारेंटाइन जैसे नियमों से हमने कोरोना से निपटने में बढ़त हासिल की है।’ उन्होंने कहा कि दूसरे देशों से कनाडा आने वाले लोगों में भारतीयों की 20 फीसदी हिस्सेदारी है और इनमें से कनाडा आने वाले 50 फीसदी लोग संक्रमित मिल रहे हैं।

इन देशों ने भी भारतीयों की एंट्री पर लगाई रोक

कनाडा के अलवा ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान जैसे देश भी भारतीयों की एंट्री पर रोक लगा चुके हैं। इन देशों ने लोगों को भारत न जाने की सलाह दी है. जहां कई देश भारतीयों की एंट्रीपर बैन लगा रहे है, अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा न करने की सलाह दी है। अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि भारत में इन दिनों कोरोना के केसों में तेजी देखने को मिल रही है और फिलहाल वहां न जाने पर विचार करना चाहिए।

[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More