विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन आज, JMM की उलगुलान महारैली में पहुंचेंगे ये दिग्गज
झारखण्ड: लोकसभा चुनाव के बीच आज झारखण्ड के रांची में इंडिया गठबंधन की महारैली होने जा रही है. इस रैली में एक बार फिर गठबंधन के सभी नेता शामिल हो रहे है. इस रैली का नाम “उलगुलान न्याय महारैली” रखा गया है. उलगुलान का मतलब बड़ा विद्रोह होता है. जो बिरसा मुंडा ने जल, जंगल और जमीन के अधिकार को लेकर शुरू किया था. उम्मीद है कि इस रैली में लाखों लोग पहुंचेंगे. इस रैली को सफल बनाने के लिए JMM पूरी तैयारी में जुटा है, यहाँ पहले चरण का मतदान 13 मई को है.
कई दिग्गज होंगें शामिल…
जानकारी के मुताबिक, आज की इस महारैली में गठबंधन के कई दिग्गज नेता शामिल होंगें. जिसमें RJD प्रमुख लालू यादव, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, NCP नेता फारूख अब्दुल्ला समेत राहुल गाँधी, अखिलेश यादव , तेजस्वी यादव, केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, आप नेता संजय सिंह, TMC के डेरेक ओ’ब्रायन, शिवसेना (यूबीटी) से प्रियंका चतुर्वेदी, सीपीआई (एमएल) से दीपांकर भट्टाचार्य भी इस रैली में शामिल होंगे.
कल्पना सोरेन होंगी मुख्य वक्ता…
कहा जा रहा है कि आज की रैली की मुख्य वक्ता झारखण्ड के सीएम चंपई सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन होंगी, विपक्ष का आरोप है कि केंद्र सरकार आदिवासियों और मूलवासियों पर अत्याचार कर रही है. सरकार उन्हें जल, जंगल और जमीन से दूर करने की साजिश रच रही है.
JMM नेता ने बनाई रैली से दूरी…
झारखण्ड के रांची में आज JMM के द्वारा एक महारैली होने जा रही है. इससे पहले पार्टी के एक नेता की नाराजगी सामने आई है. उन्होंने कहा कि वह आज की रैली में शामिल नहीं होंगें. जानकारी के मुताबिक वह गठबंधन की रैली नहीं चाहते वह चाहते है कि JMM अकेले चुनाव लड़े और चुनाव जीते.
Also Read:छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, पूर्व IAS अनिल टुटेजा गिरफ्तार
EC पहुंची बीजेपी…
बता दें कि इस रैली के खिलाफ BJP चुनाव आयोग के पास पहुँच गई है. BJP ने आरोप लगाया है कि यह महारैली आचार संहिता का घोर उल्लंघन है. पार्टी ने शिकत में कहा कि जिस तरह से इंडिया गठबंधन के लोग खुले आम गाड़ियों में झंडे और बैनर लगाए है वह आचार संहिता का खुले आम उल्लंघन है. वहीँ, झारखण्ड बीजेपी नेताओं ने इस मामले में एक से मुलाकात की है.