सूडान में फसे भारतीयों को निकलने के लिए ऑपरेशन कावेरी शुरू
वाराणसी : अफ्रीका के देश सूडान में पिछले कुछ दिनों से हिंसा की आग जल रही है. सूडान मे इस समय 3000 हजार से भी ज्यादा लोग फंसे हुए है। और उसके बचाव के आज भारत सरकार ने अपने नागरिको को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन कावेरी’ शुरू किया, इस ऑपरेशन के जरिए 500 भारतीय सूडान के पोर्ट पहुंच गए हैं और बाकियों को सुरक्षित स्थान पर लाने की तैयारी की जा रही है। आज विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर ऑपरेशन कावेरी के बारे में जानकारी दी। जानिए ऑपरेशन कावेरी क्या है। भारत सरकार ने इस ऑपरेशन को कावेरी नाम क्यों दिया और सूडान में इस ऑपरेशन को कैसे सफल बनाने की कोशिश हो रही है।
Operation Kaveri is underway to bring back our citizens stranded in Sudan. About 500 Indians have reached Port Sudan while more are on their way. Our ships and aircraft are set to bring them back home. We are committed to assisting all our brethren in Sudan: EAM S Jaishankar… pic.twitter.com/ywsiuudqYI
— ANI (@ANI) April 24, 2023
क्या है ‘ऑपरेशन कावेरी’
कावेरी कर्नाटक और तमिलनाडु के दक्षिणी राज्यों से होकर बहने वाली प्रमुख भारतीय नदियों में से एक है। यह नदी क्षेत्र के लोगों के लिए पवित्र मानी जाती है और इसकी देवी कावेरीअम्मा (मां कावेरी) के रूप में पूजा की जाती है। मोदी सरकार द्वारा इस ऑपरेशन के नामकरण पर एक अन्य शीर्ष सूत्र ने बताया कि नदियां बाधाओं के बावजूद अपने गंतव्य तक पहुंचती हैं। यह एक मां की तरह है जो यह सुनिश्चित करती है कि वह अपने बच्चों को वापस सुरक्षित लाएगी।
#WATCH | MoS for External Affairs V Muraleedharan will supervise 'Operation Kaveri' launched to bring back Indians stranded in Sudan, says PM @narendramodi in Kochi.@VMBJP @PMOIndia @MEAIndia#SudanCrisis pic.twitter.com/RTilNe4Xmb
— DD News (@DDNewslive) April 24, 2023
ऑपरेशन कावेरी किसके द्वारा चलाया जा रहा है…
कोच्चि में सोमवार को युवम कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘सूडान में गृहयुद्ध की वजह से हमारे कई लोग वहां फंस गए हैं। इसलिए हमने उन्हें सुरक्षित लाने के लिए ‘ऑपरेशन कावेरी’ शुरू किया है। इसकी देखरेख केरल के बेटे और हमारी सरकार के मंत्री मुरलीधरन कर रहे हैं।’
एस जयशंकर ने किया ट्वीट…
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करके कहा कि सूडान में फसे हमारे भारतीय नागरिकों को निकालने व उन्हें वापस घर लाने के लिए ऑपरेशन कावेरी चल रहा है। उन्होंने कहा, “हमारे जहाज और विमान उन्हें वापस घर लाने के लिए तैयार हैं।
Operation Kaveri gets underway to bring back our citizens stranded in Sudan.
About 500 Indians have reached Port Sudan. More on their way.
Our ships and aircraft are set to bring them back home.
Committed to assist all our bretheren in Sudan. pic.twitter.com/8EOoDfhlbZ
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 24, 2023
वहां फंसे लोगों को वापस लाने के लिए योजना से तहत इंडियन एयर फोर्स के दो C-130J विमानों को सऊदी अरब के शहर जेद्दाह में स्टैंडबाय पर रखा है. आईएनएस सुमेध को सूडान के एक प्रमुख बंदरगाह पर खड़ा किया गया है. जहां वो भारतियों को पहले जेद्दाह लाया जाएगा और फिर वहां से विमान से उनकी भारत में लैंडिंग कराई जाएगी.
सूडान में अभी के क्या है हालात…
सूडान में घरेलु युद्ध चल रहा है, ऐसे में दोनों तरफ से हिंसा हो रही है. लोगों को गोली मरी जा रही है. अभी कुछ दिन पहले गोलीबारी में एक भारतीय की भी मौत हो गई थी. देश के हालात इतने ख़राब हो चुकें है कि वहां एयर स्पेस को बंद कर दिया गया है. कई एयरपोर्ट और विमान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. लाखों लोग घरों में बंद हैं, क्योंकि लड़ाके सड़कों पर लूटपाट की घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं.
अबतक वहां 413 लोगों मारे जा चुके हैं, जिनमें 250 से ज्यादा आम नागरिक हैं. हिंसा में तीन हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज भी नहीं हो पा रहा है कि क्योंकि बड़ी संख्या में अस्पताल भी तबाह हो गए हैं.
Also Read: पकिस्तान के मशहूर लेखक तारिक फतेह के निधन पर आरएसएस का बयान