योगी सरकार पर बरसे ओपी राजभर, ‘दंगों’ को लेकर दिया ये बयान
वाराणसी- बीजेपी से अलग होने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभर कुछ ज्यादा ही आक्रामक हो गए हैं। राजभर योगी सरकार पर वार करने का कोई मौका नहीं चूकते हैं। शनिवार को वाराणसी पहुंचे ओपी राजभर ने दंगों को रोकने पर अपनी पीठ थपथपाने वाली योगी सरकार पर खूब चुटकी ली। उन्होंने कहा कि दंगा कराने वाले तो सरकार में हैं, तो कौन करेगा दंगा ?
दंगाइयों का करते हैं फूल माला से स्वागत
राजभर ने आगे कहा कि बीजेपी वालों को दंगाई हमेशा ही अच्छे लगते हैं। कभी जाट-पात तो कभी हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर ये पार्टी दंगा करवाती रहती है। बीजेपी में दंगाइयों को सिर आंखों पर बैठाया जाता है। जब वो जेल से छूटते हैं तो उनका माला फूल से स्वागत होता है। उदाहरण देख लीजिए बुलन्दशहर। जिस विधायक सांसद को भाजपा कह रही थी कि मेरे पार्टी के नहीं हैं उन्हीं के जमानत पर छूटने के बाद भाजपा नेता माला-फूल लेकर उनका स्वागत किये है।
ये भी पढ़ें: भूटान के PM बोले, ISRO के वैज्ञानिकों पर गर्व, उनकी कड़ी मेहनत ऐतिहासिक
रोजगार देने में फेल है सरकार
ओपी राजभर का आरोप है कि रोजगार पर बीजेपी सरकार पूरी तरह का फेल है। सीएम योगी पर कटाक्ष करते हुए बोले कि वो तो कह रहे कि पढ़ो लिखो लेकिन नौकरी मत मांगो। उन्होंने कहा कि हर बार सरकार रोजगार के अलग-अलग आंकड़े देती है। सरकार रोजगार देने के बजाय देवी देवताओं की जाति बताने में मशगूल है।