कोरोना काल में नौकरी नहीं है तो इन तरीकों से कमाएं पैसे
2020 से कोरोना ने देश की अर्थव्यवस्था के साथ ही लोगों का बजट भी बिगाड़ दिया है। कई लोगों ने अपनी नौकरी गंवा दी है तो कई पे कट यानी सैलरी में कटौती की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में अपना और परिजनों का ध्यान रखने में परेशानी होना स्वाभाविक है। एक साल से अगर आप बेरोजगार हैं या नई नौकरी ढूंढने के लिए परेशान हो रहे हैं तो इन तरीकों से ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं।
बढ़ गई है बेरोजगारी
भारत में बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है। कोरोना संक्रमण की वजह से कई परिवारों में कमाने का जरिया ही खत्म हो गया है। ऐसे में लोग बहुत परेशान हो रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर में नई नौकरी ढूंढ पाना आसान भी नहीं है। ऐसे में ये ऑनलाइन ऑप्शंस आपके बहुत काम आ सकते हैं।
ब्लॉगिंग से करें कमाई
बीते कुछ सालों में ब्लॉगिंग एक बेहतरीन करियर ऑप्शन के तौर पर उभरा है। काफी लोग इससे अच्छी कमाई कर पा रहे हैं। अगर आपके पास लोगों को सिखाने या बताने के लिए कुछ दिलचस्प व मजेदार कहानियां हैं तो आप ब्लॉग लिखकर लाखों रुपये कमा सकते हैं। बस आपको वेबसाइट बनाकर अपने इस ज्ञान को लोगों के साथ बांटना होगा।
यूट्यूब वीडियो से करें कमाई
आज-कल ब्लॉगिंग के साथ ही व्लॉगिंग भी काफी लोकप्रिय है। इसमें लोग वीडियो बनाकर यूट्यूब पर शेयर करते हैं। कुछ समय बाद सब्सक्राइबर्स की अच्छी संख्या हो जाने पर यही वीडियो उनकी कमाई का जरिया बन जाते हैं। साथ ही ब्रांड एंडोर्समेंट भी मिलने लग जाते हैं।
सोशल मीडिया से चलाएं घर
अगर इंस्टाग्राम पर आपकी फैन फॉलोइंग अच्छी है तो आप इसका पूरा फायदा उठा सकते हैं। सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या अच्छी होने पर ब्रांड्स कनेक्ट करने लगते हैं। फिर आप चाहें तो प्रोडक्ट्स की डील कर सकते हैं या फिर उनसे पैसे भी कमा सकते हैं।
ऑनलाइन एजुकेशन भी है विकल्प
अगर आपके पास अच्छा फोन, लैपटॉप, वेब कैमरा और माइक्रोफोन है, साथ ही आप अच्छे शिक्षक हैं तो इस हुनर को भी कमाई का जरिया बना सकते हैं। आज-कल सभी छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में आप भी छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाकर अपने लिए रोजगार ढूंढ सकते हैं।
यह भी पढ़ें : क्या कोरोना से रिकवर होने में मदद कर सकता है नारियल पानी ?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]