जन्मदिन विशेष : ऐसे ‘बॉलीवुड’ में हुए ‘गुलजार’

0

आज 82 साल के हो गए गुलजार। बीड़ी जलाईले जिगर से  पिया……. गीत से लेकर हमने देखी उन आंखो की मस्ती गीत में रूहानी और रेशमी एहसास के साथ हर उम्र के लोगो को अपना दीवाना बनाने वाले गुलजार का आज जन्मदिन है। गुलज़ार एक रेशमी एहसास का नाम है, जिनकी कविता और गीतों की हरारत का एक सिरा उन अफसानों से होकर गुजरता है, जो विभाजन की त्रासदी से निकली हैं। आइये आपको गुलजार के जीवन से जुड़ी बाते। जानेमाने शायर गुलजार का असली नाम संपूर्ण सिंह कालरा है।  उनका जन्म 18 अगस्त, 1934 को झेलम जिले के दीना गांव में हुआ था जो अब पाकिस्‍तान में है। वे फिल्मों में आने से पहले गैराज मकेनिक का काम किया करते थे।

read more :  आज के दिन क्रैश हुआ था नेताजी का प्लेन

दादा साहेब फालके सम्मान से भी नवाजा जा चुका है

गुलजार  कम उम्र में ही लिखने लग थे लेकिन उनके पिता को यह पसंद नहीं था, लेकिन उन्होंने लिखना जारी रखा और एक दिन अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड का बड़ा नाम बन गए। वे 20 बार फिल्मफेयर तो  पांच राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं। 2010 में उन्हें स्लमडॉग मिलेनेयर के गाने जय हो के लिए ग्रैमी अवार्ड से नवाजा गया था। उन्हें 2013 के दादा साहेब फालके सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। जानिए उनके बारे में कुछ खास बातेः

read more :  कबड्डी लीग : इंटरजोन में गुजरात का बंगाल के साथ मैच ड्रॉ

‘बंदिनी’ से बतौर गीतकार शुरुआत की

गुलजार अपने कॉलेज के दिनों से ही सफेद कपड़े पहन रहे हैं।  उन्होंने बिमल रॉय के साथ असिस्टेंट का काम किया। एस.डी. बर्मन की ‘बंदिनी’ से बतौर गीतकार शुरुआत की। उनका पहला गाना था, ‘मोरा गोरा अंग।  बतौर डायरेक्टर गुलजार की पहली फिल्म ‘मेरे अपने’ (1971) थी, जो बंगाली फिल्म ‘अपनाजन’ की रीमेक थी।  गुलजार की अधिकतर फिल्मों में फ्लैशबैक देखने को मिलता, उनका मानना है कि अतीत को दिखाए बिना फिल्म पूरी नहीं हो सकती। इसकी झलक, ‘किताब’, ‘आंधी’ और ‘इजाजत’ जैसी फिल्मों में देखने को मिल जाती है।  गुलजार उर्दू में लिखना पसंद करते हैं।

read more:  भक्ति सीरियलों में अब वो दम नहीं…

सुबह टेनिस जरूर खेलते हैं

गुलजार ने 1973 की फिल्म ‘कोशिश’ के लिए साइन लैंग्वेज सीखी थी क्योंकि ये फिल्म मूक-वधिर विषय पर थी। जिसमें संजीव कुमार और जया भादुड़ी थे। 1971 में उन्होंने ‘गुड्डी’ फिल्म के लिए ‘हमको मन की शक्ति’ देना गाना क्या लिखा ये गाना स्कूलों मे प्रार्थना में सुनाई देने लगा। उन्होंने ‘हू तू तू’ के फ्लॉप होने के बाद फिल्में बनानी बंद कर दीं, इस झटके से उबरने के लिए उन्होंने अपना ध्यान शायरी और कहानियों की ओर किया।  उन्हें टेनिस खेलन बेहद पसंद है, और वे सुबह टेनिस जरूर खेलते हैं। उनकी लोकप्रिय फिल्मों में ‘अचानक’, ‘कोशिश’ (1972),  ‘आंधी’ (1975), ‘मीरा’, ‘लेकिन’, ‘किताब’ (1977) और ‘इजाजत’ (1987) के नाम आते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More