12 April History: आज ही के दिन लोगों को मिली थी ‘दो बूंद जिंदगी की’

0

आज का जनरेशन कोरोना जैसी महामारी को झेल और देख रहा है. आज पूरी दुनिया इस महामारी से संगर्ष कर रही है. लेकिन इतिहास के पन्नो में एक दौर ऐसा भी था जब पूरी दुनिया में पोलियो परेशानी का सबब बना हुआ था. लेकिन आज ही का दिन यानी 12 अप्रैल जब दुनिया को इसका तोड़ मिला था. और इस भिंसाक बीमारी से सबको निजाद पहुंचा था. आपको बता दें कि सबसे पहले पोलियो की दवा को डॉक्टर जोनास साल्क ने बनाया था.

इसके आलावा इतिहास के पन्नो में और मुख्या घटनाएं इसके आलावा 12 अप्रैल 1961 को ही सोवियत संघ ने यूरी गैगरीन वो पहले अंतरिक्ष यात्री बने, जो बादलों से कहीं उपर ब्रह्मांड को देखने निकले थे. इस दौरान गैगरीन मात्र 27 साल के थे. वहीं बात करें भारत की तो उस दृश्टिकोण से तो 12 अप्रैल का दिन भारत के लिए बेहद खास है. क्योंकि 1978 में 12 अप्रैल को ही देश की पहली डबल डेकर ट्रेन चली थी. यह बम्बई (अब मुंबई) के विक्टोरिया टर्मिनल से पुणे के लिए रवाना की गई थी.

इतिहास के पन्नो में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं…

फोर्ट विलियम कॉलेज ऑफ कलकत्ता में विलियम कैरी को साल 1801 बांग्ला भाषा का प्रोफेसर नियुक्त किया गया था.

अमेरिका में आज ही के दिन साल 1861 में गृह युद्ध शुरू हो गया था. इस दिन 11 राज्यों ने जैफरसन डेविस के नेतृत्व में अमरीका से अलग परिसंघ बनाने की घोषणा के साथ स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई छेड़ दी थी.

प्रसिद्ध इतिहासकार राखलदास बनर्जी का 12 अप्रैल 1885 को जन्म हुआ था. इन्होंने मोहनजोदड़ो की खोज की थी.

ब्रिटिश कैबिनेट ने महिलाओं को मतदान का अधिकार देने का समर्थन 1927 में किया था.

साल 1945 में अमेरिका के राष्ट्रपति फ्रेंकलिन रूजवेल्ट का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

साल 1946 में सीरिया पर फ्रांस का कब्जा खत्म हो गया था.

डॉक्टर जोनास साल्क ने 12 अप्रैल 1955 में पोलियो की दवा बनाने की घोषणा की थी.

साल 12 अप्रैल 1961 में सोवियत संघ ने यूरी गैगरीन को अंतरिक्ष में भेजा था. वह पहले मानव थे, जिन्होंने अंतरिक्ष यात्रा की थी. बता दें कि मेजर यूरी ने बैंकनूर अंतरिक्ष केंद्र से अंतरिक्ष यान वोस्टॉक से उड़ान भरी थी. बड़ी बात यह है कि इस दौरान मेजर यूरी गैगरीन की उम्र मात्र 27 साल थी.

साल 1973 में सूडान ने अपना संविधान बनाया था.

1975 में कंबोडिया के गृह युद्ध में पांच साल बाद अमेरिका ने खुद को लड़ाई से अलग कर लिया था.

1978 में भारत की पहली डबल डेकर ट्रेन बम्बई के विक्टोरिया टर्मिनल से पुणे के लिए पहली बार रवाना हुई.

1981 में अमेरिकी अंतरिक्ष यान कोलंबिया पहली बार लॉन्च किया था.

पाकिस्तान ने ईरान गैस पाइनलाइन पर साल 2007 में भारत को मंजूरी मिली थी.

Also Read: कोरोना का खौफ बरकरार! इन राज्यों में मस्क पहनना अनिवार्य, जारी हुई एडवाइजरी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More