पाकिस्तान के दौरे पर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने कश्मीर मुद्दे पर बोली यह बात..
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी तीन दिवसीय दौरे पर पाकिस्तान में है. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ कई मुद्दों पर मीटिंग की है. वहीं उनके पाकिस्तान दौरे में दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर 8 समझौते हुए हैं. वहीं दोनों नेताओं के संयुक्त भाषण में पाकिस्तान के पीएम ने कई मौको पर कश्मीर का जिक्र किया है लेकिन ईरान के राष्ट्रपति ने कश्मीर को अपने संबोधन में जगह नहीं दी थी. हालांकि दोनों देशों के साझा बयान में कश्मीर को लेकर बयान दिया गया है. वहीं दोनों देशों ने इजराइल को लेकर भी साझा बयान जारी किया है. इस दौरान राष्ट्रपति रईसी पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री मौहम्मद अली जिन्ना के कब्र पर भी पहुंचे थे.
Also Read : चुनाव प्रचार के दौरान मंच पर बेहोश हो गये केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी
कश्मीर के लोगों के मुताबिक हो फैसला
पाकिस्तान के साथ साझा बयान में ईरान ने कश्मीर को लेकर संयुक्त बयान में कहा है कि कश्मीर का फैसला कश्मीरवासियों के द्वारा लिया जाना चाहिए. हालांकि ईरान ने भारत के रुख का समर्थन करते हुए इस मुद्दे को द्विपक्षीय तरीके से सुलझाने की बात कही है लेकिन अंतराष्ट्रीय कानून के तहत मुद्दे को सुलझाने की बात कही गयी है.
वहीं दोनों देशों के बीच साझा बयान में इजराइल की भी अलोचना की गई है. इस दौरान ईरान के राष्ट्रपति ने इजराइल को धमकी दी है कि अगर इजराइल द्वारा एक और हमला ईरान पर होता है तो वह इजराइल को नष्ट कर देंगे.
अमेरिका के चेतावनी को किया नजरअंदाज
दोनों नेताओं ने वादा किया है कि वह दोनों देशों के बीच के व्यापार को 2 बिलियन डॉलर से 10 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने पर काम करेंगे. इसके लिये दोनों देश के बीच गैस पाइपलाइन को लेकर भी चर्चा की गई है. बता दें कि अमेरिका इस पाइपलाइन के विरोध में रहा है और उसने पाकिस्तान को आगाह किया है कि कहा कि ईरान के साथ समझौते कर पाकिस्तान प्रतिबंधों को न्योता दे रहा है. अमेरिका ने कहा है कि वो ईरान के साथ व्यापार समझौतों पर विचार करते हुए उसके प्रसार नेटवर्क में बाधा डालना और उसके खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेगा. वहीं यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान अमेरिकी दबाव को झेलते हुए इस गैस पाइपलाइन परियोजना को कैसे आगे बढ़ाता है. हाल ही में अमेरिका ने पाकिस्तान के मिसाइल परियोजनाओं को झटका देते हुए चीनी और बेलारूस की कंपनियो पर प्रतिबंध लगा दिया था. इन कंपनियो द्वारा पाकिस्तान के लम्बी दूरी मिसाइल के निर्माण कार्य में मदद की जा रही थी.
इन चीजों पर बनी सहमति
ईरान के राष्ट्रपति रईसी तीन दिवसीय दौरे के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. वहीं एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. दोनों देशों के बीच सहमति बनी है कि पाकिस्तान और ईरान आने वाले पांच सालों में द्विपक्षीय व्यापार को 10 अरब डॉलर तक बढ़ाने का काम करेंगे. विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर 8 समझौते और एक समझौता ज्ञापन साइन किया. समझौते में पशु चिकित्सा और पशु स्वास्थ्य में सहयोग, नागरिक मामलों में न्यायिक सहायता और सुरक्षा मामले शामिल हैं. आतंकवादियों को समर्थन देने का आरोप लगने वाले इन दोनों देशों के बीच आतंकवाद पर भी सहमति बनी है. दोनों देशों ने वादा किया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई मिलकर लड़ेंगे.