मोहर्रम के दिन सिया के ताजिया के रास्ते आई सुन्नी की ताजिया, घंटों चला तांडव

0

वाराणसी : जिले के जैतपुरा थाना क्षेत्र के दोषीपुरा में सिया और सुन्नी पक्ष के बवाल के बाद आज क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। मोहर्रम के दिन बीच सड़क तांडव मचाने के बाद अब कई घरों में लोग ताला बंद कर फरार हो चुके हैं। क्षेत्र में अब पुलिस पहरा दे रही है।

जैतपुरा में हर साल होता है बवाल

सिया और सुन्नी समुदाय में जैतपुरा क्षेत्र में हर साल बवाल की आशंका बनी रहती है। इसबार तो बवाल की वजह नई परंपरा रही। क्षेत्र के लोगों की मानें तो सिया समुदाय के लोग हर साल दोषीपुरा मैदान से सदर इमामबाड़ा लाट सरैया ताजिया ले जाकर ठंडा करते हैं।

सिया-सुन्नी में ताजिया को लेकर विवाद

इस बार भी परंपरागत तरीके से सिया समुदाय के लोग सदर इमामबाड़ा से ताजिया उठाए लेकिन कुछ अराजक तत्वों के द्वारा सिया समुदाय में अचानक प्रवेश कर गये जिसको लेकर सिया और सुन्नी में विवाद होने लगा। जिसपर सिया समुदाय के बुजुर्गो ने जब समझाने का प्रयास किया तो सुन्नी पक्ष की तरफ से नई परंपरा की शुरुआत करने वाले लोग तलवार निकाल लिए और सिया समुदाय के ताज़िए पर ईंट पत्थरों से हमला बोल दिया।इस हमले में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए दर्जनभर गाड़ियों में तोड़फोड़ किया गया साथ ही पुलिस की बोलेरो गाड़ी को भी चकनाचूर कर दिया। इंस्पेक्टर सुधीर सिंह की तहरीर पर 150 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सीसीटीवी से हो रही आरोपियों की पहचान

दोषीपुरा के इमाम चौक पर शिया और सुन्नी के बीच हुए बवाल का वीडियो पास के ही एक सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरीके से रिकॉर्ड हो गया। पुलिस इस वीडियो का प्रयोग करते हुए अब बवालियों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी में है। पुलिस ने 150 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है। एलआईयू का लोकल इंटेलिजेंस सूचना तंत्र भी पूरी तरीके से फेल नजर आया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस क्षेत्र में चहलकदमी की है तो बवाली घर छोड़कर ताला बंद कर फरार हो चुके हैं। कई घर तो ऐसे हैं जहां घरों के अंदर सिर्फ महिलाएं बच गई हैं पुरुष फरार हो चुके हैं। लॉ एंड आर्डर को बिगाड़ने का प्रयास किया गया।

दोषीपुरा नक्खी घाट में तनाव की स्थिति

दोषीपुरा के आसपास के मुहल्लों स्थिति तनावपूर्ण है। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल पीएसी बल और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है। कल की घटना को लेकर शिया समुदाय के बीच जबरदस्त आक्रोश है। आज सुबह दोषीपुरा के बवाल वाले इलाकों में पुलिस पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स ने रूट मार्च किया। पुलिस के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर शांति व्यवस्था को कायम करने का प्रयास कर रहे हैं।

एलआईयू का सूचना तंत्र हुआ फेल

दोषीपुरा में ताजिया के जुलूस को लेकर जिस तरह से शिया और सुन्नी समुदाय के लोग आमने सामने आए उससे लोकल इंटेलिजेंस यूनिट एलआईयू का फेल्योर साफ तौर पर दिखा। जैतपुरा थाने का भी बड़ा फेल्योर था। दोषी पुरा में इससे पहले भी ताजिया निकालने के विवाद में शिया और सुन्नी समुदाय के लोग आमने सामने आ चुके हैं लेकिन इसके बावजूद पुलिस प्रशासन देर से जगा तब तक बवाल हो चुका था। बवाल होने के बाद वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा अब सभी मुस्लिम क्षेत्रों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पहले भी ताजिया पर हो चुके हैं बवाल

साल 2000 2004 2012 2017 और 2022 मैं इसी क्षेत्र में शिया और सुन्नी के गुटों में बवाल हो चुका है हर बार बवाल का प्रमुख केंद्र बिंदु ताजिया जुलूस के मार्ग को लेकर होता है। शिया समुदाय अपने निर्धारित रूट से चल रहा था लेकिन सुन्नी समुदाय के कुछ मन बढ़ युवकों के द्वारा ताजिया के जुलूस में जबरदस्ती प्रवेश किया गया और वाद विवाद करते हुए शिया समुदाय के लोगों पर तलवार दिखाकर हमले की धमकी देने लगे। जिसके बाद पूरा बवाल शुरू हुआ दोनों तरफ से पथराव होने लगा और इस पथराव में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

 

Also Read : आंखों की पलकों में है सूजन व दर्द तो सावधान! ये है आई फ्लू, इन पांच उपायों से बचें

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More