बिहार में कई जगहों से आगजनी और फायरिंग

0

देश भर में सोशल मीडिया पर अफवाह के तौर पर तैर रहे सोमवार को भारत बंद के आह्वान का असर अब सड़कों पर भी दिख रहा है। हालांकि पूरे देश में इसका कोई खास असर नहीं है, लेकिन बिहार के कई जिलों से भारत बंद के दौरान प्रदर्शन और आगजनी की खबरें हैं। आरा में राजगीर से दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस को प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया।

पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है

इसके अलावा कई अन्य जगहों से भी ट्रेनों को रोके जाने की खबरें हैं। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक आरा में आरक्षण समर्थक और विरोधियों के बीच भिड़ंत भी हुई है और फायरिंग की खबर भी आ रही है। 6 से 7 पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है। इसके अलावा आरा-बक्सर रोड पर भी प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं और वाहनों की आवाजाही ठप है।

also read :  भाजपा विधायक के भाई की हुई गिरफ्तारी, साथियों समेत दर्ज होगी FIR

हिंसा के बाद आरा में धारा 144 लागू कर दी गई है।आरक्षण विरोधी भारत बंद कहे जा रहे इस प्रदर्शन में शामिल कुछ युवकों के समूह ने बिहार के भोजपुर में रोड जाम कर दिया और कई स्थानों से आगजनी की भी खबरें हैं। इसके अलावा कैमूर जिले में नैशनल हाइवे 219 पर भी प्रदर्शनकारी युवकों ने आरक्षण विरोधी नारेबाजी करते हुए राजमार्ग जाम कर दिया।

यूनिवर्सिटी में बीए की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है

मुजफ्फरपुर में पटना हाइवे को जाम करने की खबर है।इस बीच भारत बंद में हिंसा की आशंका के चलते दरभंगा की ललित नारायण मिश्रा यूनिवर्सिटी में बीए की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ शहरों में शांतिपूर्ण प्रदर्शन की खबरें हैं, लेकिन कहीं भी भारत बंद का कोई खास असर नहीं दिखा है।

हालांकि मथुरा में बाजार बंद हैं, जबकि मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में बंद का विशेष असर नहीं दिखा है। मध्य प्रदेश के भिंड, मुरैना और ग्वालियार में मोबाइल इंटरनेट को एहतियातन बंद किया गया है। भिंड और मुरैना में कर्फ्यू के चलते बाजार बंद हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल, राजस्थान के जयपुर और भरतपुर और उत्तराखंड के नैनीताल में धारा 144 लागू की गई है।

NBT

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More