राजस्थान से उड़ी धूल ने फूला दी दिल्ली और यूपी की सांसे
राजस्थान से उड़ी धूल ने यूपी समेत देश के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया है। लखनऊ में शुक्रवार शाम हवा में पीएम 2.5 का स्तर 260 दर्ज किया गया जो कि निर्धारित 60 माइक्रो/ क्यूबिक मीटर के चार गुने से भी ज्यादा था। हालात इस कदर बिगड़े हुए हैं कि दिल्ली में शुक्रवार को धूल से पैदा हुए प्रदूषण ने सीजन के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। वहीं, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर धूल के कारण रन-वे पर विजिबिलिटी शून्य हो गई। ऐसे में एयरपोर्ट बंद कर दिया गया और कोई विमान यहां लैंड नहीं कर पाया। एनसीआर में एयर इंडेक्स 482 के साथ गाजियाबाद सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा।
Also Read : SP नेता के खिलाफ FIR, राज्यमंत्री होने का करता था दावा
स्काईमेट के अनुसार दिल्ली, यूपी और आस-पास के इलाकों में चल रही शुष्क हवा पाकिस्तान और राजस्थान से यहां पहुंची है। इन जगहों के बेहद सूखे मौसम के कारण धूल और रेत के कणहवा में घुल-मिलकर बादल की तरह छाए हुए हैं। राजस्थान में इन दिनों हवा की गति 50 किमी प्रति घंटे है। वही अपने साथ धूल का गुबार लेकर यहां तक पहुंच रही है। यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव आशीष तिवारी के अनुसार, गर्म और धूलभरी हवाओं के चलने का मुख्य कारण राजस्थान की तरफ से आने वाली धूल है। चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि इन गर्म हवाओं में धूल की मात्रा अधिक व पानी की मात्रा बेहद कम है।
फेफड़े खराब करते हैं पीएम 2.5
पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 सल्फर डाईऑक्साइड, नाइट्रोजन डाईऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और धूल के कण का मिला-जुला रूप हैं। इनका आकार सामान्य कणों से बहुत छोटा होता है। ये फेफड़ों और यहां तक कि खून में भी पहुंच जाते हैं। इससे फेफड़ों के साथ-साथ दिल पर भी बुरा असर पड़ता है।
कल से धूल हटेगी, पारा चढ़ेगा
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार से आसमान में छाई धूल साफ होने लगेगी। इसके बाद प्रदूषण में तो कमी आएगी, लेकिन तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी। तेज धूप के अलावा शाम को भी गर्म हवाएं चलेंगी।
कई राज्य परेशान
चंडीगढ़ में सभी 32 फ्लाइटें रद, 4 हजार पैसेंजरों को पैसा वापस किया गया। एयरपोर्ट पहुंचे पैसेंजरों को बस से दिल्ली भेजा गया ताकि वहां से फ्लाइट दी जा सके।