ओमप्रकाश राजभर का विवादित बयान, सर्जिकल स्ट्राइक को बताया ‘फेक’ !
पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर भले पूरा देश मर्माहत हो लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपने बयानों से शर्मसार कर रहे हैं। ऐसे ही लोगों में शुमार हैं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर।
सुभासपा अध्यक्ष ने पुलवामा हमले के बाद हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए, इसे फर्जी करार दिया। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक में सिर्फ एक कौआ मरा था। उनके इस बयान पर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी ने उनके इस बयान की निंदा करते हुए देश से माफी मांगने की मांग की है।
योगी सरकार के मंत्रियों पर भी उठाए सवाल-
योगी सरकार से बाहर आने के बाद ओमप्रकाश राजभर लगातार हमलावर बने हुए हैं। बीजेपी पर निशाना साधने का कोई मौका वो नहीं चूकते। वाराणसी पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर से सूबे की योगी सरकार के मंत्रियों और विधायकों पर सवाल उठाए। सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार में मंत्री और विधायक सभी हाई स्कूल फेल हैं।
ये हाई स्कूल फेल वाले मंत्री- विधायक क्या लैपटॉप और आईपैड चला पाएंगे। राजभर ने कहा कि ये पेपरलेस बजट नहीं बल्कि लूट का कारोबार है। योजना बनाकर सब लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सिस्टम का दुर्भाग्य है कि आईएएस और आईपीएस हाई स्कूल फेल मंत्रियों को सैल्यूट मार रहा है। सरकार की एक भी योजना धरातल पर नहीं है।
पेपरलेस बजट पेश करेगी यूपी सरकार-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल भारत अभियान में उत्तर प्रदेश की भूमिका अग्रणी बनाए रखने के लिए योगी आदित्यनाथ जुटे हुए हैं। इसी क्रम में योगी सरकार ने फैसला किया है कि केंद्रीय बजट की तरह इस बार यूपी का बजट भी पेपरलेस हो, इसी की तैयारी में सीएम योगी अब प्रदेश के सभी विधायकों को टेकसैवी बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
पेपरलेस कैबिनेट के लिए ई-कैबिनेट का पोर्टल विकसित किया गया है। सरकार के सभी मंत्री व आला अफसर पोर्टल से जुड़ रहे हैं। इस पोर्टल पर कैबिनेट की बैठकों से जुड़े प्रस्ताव, नोट व उन पर कमेंट भी ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। मंत्रियों को अब मैनुअल एजेंडा व कैबिनेट नोट नहीं भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने पुलवामा के शहीदों को किया याद, कहा- बहादुरी से पीढ़ियों को मिलेगी प्रेरणा
यह भी पढ़ें: शराबबंदी पर ओमप्रकाश राजभर ने CM योगी से लड़ाई का किया ऐलान
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)