OMG : ये सरकार बांटेगी सोने की बिस्किट !
जी हां चौकिये नहीं ये… कोई दिवाली ऑफर नहीं हैं और न ही किसी कंपनी की तरफ से दिये जाने वाला लुभावना बोनस, बल्कि राज्य सरकार की ओर से ये प्रस्ताव रखा गया हैं। मीडिया की खबरों के अनुसार कर्नाटक में विधानसभा राज्य के विधानसभा और विधान परिषद के सभी तीन सौ मेंबरों को सोने के बिस्किट दिये जाने की मांग की जा रही हैं।
ALSO READ : MP : सरकार किसानों की मेहनत को बर्बाद नहीं होने देगी : शिवराज
करीब डेढ़ तोले का बिस्किट दिया जाए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सदस्यों को सोने का बिस्किट देने का प्रस्ताव स्पीकर केबी कोलिवाड़ ने रखा है। कोलिवाड़ चाहते है कि विधान सभा की 60वीं सालगिरह के मौके पर हर सदस्य को 13 ग्राम यानि करीब डेढ़ तोले का बिस्किट दिया जाए।
also read : अटल पेंशन योजना में शामिल हुए 69 लाख लोग
चांदी की प्लेटें तोहफे में देने की योजना भी है
हर बिस्किट की कीमत 55,000 रुपए होगी। 25 और 26 अक्टूबर के जलसे के दौरान विधान सभा और विधान परिषद के स्टाफ को चांदी की प्लेटें तोहफे में देने की योजना भी है। मीडिया के मुताबिक एक प्लेट की कीमत करीब 6,000 रुपये होगी। इस पूरे जलसे का खर्च करीब 27 करोड़ रुपये आएगा, प्रस्ताव अब राज्य की कांग्रेस सरकार को भेजा गया है।
also read : कोई भी GST के विरोध में नहीं है : PM मोदी’
मुख्यमंत्री के सामने अपनी आपत्ति दर्ज करूंगा
कर्नाटक कांग्रेस समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव का कहना है, इस तरह का प्रस्ताव हमें स्वीकार नहीं है और इस तरह की चीजों में पैसा खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है। पैसे का दूसरी जगह इस्तेमाल कर सकते हैं और हमें कर दाताओं का पैसा ऐसे बर्बाद नहीं करना चाहिए। मैं निश्चित रूप से मुख्यमंत्री के सामने अपनी आपत्ति दर्ज करूंगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)