भाजपा नेता को उमर अब्दुल्ला ने दी चुनौती
उमर अब्दुल्ला ने भाजपा नेता राम माधव को चेतानवी दी है। उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि अगर पाकिस्तान से लिंक साबित करे या माफी मांगे।
विधानसभा भंग होने के साथ ही जम्मू कश्मीर में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी नेता राम माधव के नेशनल कॉफ्रेंस के पाकिस्तान कनेक्शन वाले बयान के बाद सियासी बयानबाजी अब सोशल मीडिया पर आ गई है।
राम माधव के बयान पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने निशाना साधा है। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने से पहले उमर ने राम माधव को ट्विटर पर जवाब दिया।
जांच कर पब्लिक डोमेन में ला सकते हैं
उमर ने ट्वीट किया कि मैं आपको चैलेंज करता हूं कि इन आरोपों को सिद्ध करके दिखाएं। आपके पास RAW-NIA-CBI है, जांच कर पब्लिक डोमेन में ला सकते हैं। या तो इन आरोपों को साबित करें अन्यथा माफी मांगें।
जल्दबाजी इस प्रकार के बयान दिलवा रही है
इस पर राम माधव ने जवाब दिया कि वह उनकी देशभक्ति पर सवाल नहीं खड़े कर रहे हैं। लेकिन पीडीपी-एनसी के बीच अचानक उमड़ा प्रेम और सरकार बनाने की जल्दबाजी इस प्रकार के बयान दिलवा रही है।
इस पर उमर अब्दुल्ला ने जवाब दिया कि इस प्रकार का मजाक काम नहीं करेगा। आपने आरोप लगाया है कि मेरी पार्टी पाकिस्तान के इशारों पर काम कर रही है। मैं आपको इसे सिद्ध करने की चुनौती देता हूं।
राज्यपाल हाउस की फैक्स मशीन काम नहीं कर रही थी
बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम माधव ने कहा कि यह संभव है कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी को सीमा पार से सरकार बनाने के लिए निर्देश मिले हों और इसलिए वे सरकार बनाने जा रहे हैं। राम माधव ने कहा कि राज्यपाल हाउस की फैक्स मशीन काम नहीं कर रही थी।
इसका जवाब सिर्फ गवर्नर ही दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैडम महबूबा का यह बहाना है क्योंकि उन्होंने पत्र में कभी दावा नहीं किया कि वह सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि मैं आऊंगी और देखूंगी और सरकार बनाने का दावा पेश करूंगी। यह सब नाटक था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)