योगी के मंत्री की नसीहत, बंद करो 500 और 2000 हजार के नोट

Rajbhar has said that Article 370 should be removed from Kashmir

हमेशा से विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरने वाले योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर (Rajbhar) एक फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार राजभर ने देश में एक बार फिर नोटबंदी की बात कही है। उन्होंने कहा है कि अगर देश से भ्रष्टाचार को खत्म करना है तो 500 और 2000 के बड़े नोट बैन कर देने चाहिए।

बता दें कि योगी कैबिनेट में मंत्री राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख हैं और प्रदेश की बीजेपी सरकार में सहयोगी हैं। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘देश में अगर भ्रष्टाचार खत्म करना है तो 500 और 2000 रुपए के बड़े नोट बंद कर देने चाहिए। उन्होंने कहा कि, सरकार सिर्फ 1 रुपए से लेकर 100 रुपए तक के नोट चलाए, तभी भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।

इससे पहले भी अपनी सरकार के खिलाफ बोले थे राजभर

राजभर ने योगी सरकार में इलाहाबाद और फैजाबाद के नाम बदले जाने पर सरकार पर सवाल खड़े किए थे। राजभर ने कहा था कि शहरों के नाम बदल रहे हैं तो लगे हाथ भाजपा सरकार के मुस्लिम नेताओं के नाम भी बदल दें। नाम बदले जाने पर योगी सरकार के अपने ही मंत्री नाराज हो गए हैं।

ओम प्रकाश ने शहरों के नाम बदले जाने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था। राजभर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये बीजेपी का एक नाटक है। असल मुद्दों से भटकाने के लिए ये सब किया गया है।

बीजेपी को पहले इनके नाम बदलने चाहिए

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि शाहनवाज हुसैन बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। मुख्तार अब्बास नकवी केंद्रीय मंत्री हैं और यूपी सरकार में मोहसिन रजा मंत्री हैं। बीजेपी के ये तीन मुस्लिम चेहरे हैं, बीजेपी को पहले इनके नाम बदलने चाहिए।