अगर गरीबों के हक की बात करना बागी है तो मैं हूं बागी : राजभर
आरक्षण की मांग को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने महारैली करके सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को पार्टी के 16वें स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। मैं सत्ता के लिए यहां नहीं आया, मंत्री बनने का लालच नहीं है।
राजभर ने कहा कि मैं सच्चाई बोलता हूं तो भाजपा को विरोध लगता है। मैं किसी का गुलाम नहीं हूं। मैं गरीबों और पिछड़ों का गुलाम हूं। मुझे बागी कहा जाता है मैं सच बोलता हूं अगर सच बोलना बागी है तो मैं बागी हूं। अमित शाह ने वादा किया था जिसे वो पूरा नही कर रहे है। मुझे मंदिर मस्जिद नही चाहिए मुझे शिक्षा चाहिए तभी देश का विकास हो पाएगा।
आज मैं इस्तीफा देकर जाऊंगा
आज मैं इस्तीफा देकर जाऊंगा ये मन बनाया हूं ये लोग हमें हिस्सा देना नहीं चाहते। क्या करूं मैं। मुझे पिछड़ों का अधिकार चाहिए, कोई हिन्दू मुस्लिम की लड़ाई या मंदिर मस्जिद की लड़ाई नहीं चाहिए। पुलिस ने बीच में कई हत्याएं कर लीं, इनको इनके परिवार के साथ रहने दो, हम हमारे परिवार के साथ रहें। आप लोग कह रहे हैं तो इस्तीफा नहीं दूंगा। सुहेल ये सरकार जब भगवान राम की नहीं हुई तो ये सरकार किसी की नहीं होगी। अयोध्या में देख लो अपने हवाई जहाज़ और हेलीकॉप्टर से घूमने वाले बीजेपी के नेता तिरपाल में भगवान को बैठाए हैं।
Also Read : ओम प्रकाश राजभर आज लखनऊ रैली में खोलेंगे पत्ते
इस दौरान राजभर ने कहा कि हम प्रदेश का 4 भागों बंटवारा चाहते हैं। जातियों के हिसाब से 6-6 महीने के मुख्यमंत्री बनने चाहिए। एससी/एसटी एक्ट पर राजभर ने कहा कि एससी/एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट ने ठीक कहा था। बीएसपी शासन में उसका दुरुपयोग हुआ था तो मायावती ने भी जांच की बात की थी, लेकिन बीजेपी ने जो फैसला किया मैं उसके साथ नहीं हूं।
प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों की हालत खस्ता
पहले प्राथमिक स्कूलों के पढ़े बच्चे डॉक्टर बनते थे। आज प्राथमिक स्कूलों में 3.18 लाख पद खाली पड़े है। प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों की हालत खराब है।
प्राथमिक स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के 3.18 लाख पदों पर भर्ती होनी चाहिए। अच्छा पढ़ाने वाले शिक्षकों की सैलरी बढ़ाई जानी चाहिए। भर्ती के लिए कानून बनना चाहिए। भाजपा सरकार मंदिर बनवाना चाहती है।
उत्तर प्रदेश में बंद होनी चाहिए शराब
देश के पीएम मोदी गुजरात से आते हैं वहां शराब बंद है। गुजरात के पास ही बिहार में भी शराब बंद है। उत्तर प्रदेश में शराब बंद क्यों नहीं। उत्तर प्रदेश में कहीं भी शराब के ठेके खोल दिए जाते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)