Voting Percentage बढ़ाने के लिए अफसरों ने उड़ाए पतंग

पीएनयू क्लब में डीएम के साथ जुटे अन्य अधिकारी, लिया 80 प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प

0

आगामी लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को मकर संक्रांति पर्व पर वाराणसी के पीएनयू क्लब में डीएम एस राजलिंगम और अन्य अधिकारियों ने पतंगबाजी की. लोगों को वोट के प्रति जागरूक करने और 80 प्रतिशत मतदान के संकल्प के साथ स्वीप के तहत पतंगों को उड़ाकर संदेश दिया गया.

Also Read : hospital संचालक ने सुपारी देकर कराई थी डा. तिलकधारी की हत्या

इस आयोजन में डीएम के अलावा मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्वीप आइकन और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया. स्वीप के तहत संदेश देती हुई पतंगे उड़ाई गईं. पिछले चुनावों में वाराणसी में वोटिंग प्रतिशत 50 प्रतिशत के इर्द-गिर्द ही रहने को‌ गम्भीरता से लेते ऐसे आयोजन शुरू किये गये हैं. ऐसे आयोजन का मकसद लोगों में जागरूकता बढ़ाने और अपने सम्पर्कियों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर देना है.

मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट के महत्व को समझाया

जिलाधिकारी ने कहा कि हम देश के लिए महत्वपूर्ण कार्य मतदान को प्रमुखता नहीं देते. हमें मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट डालने को सबसे जरूरी कार्य समझने और एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभानी चाहिए. मुख्य विकास अधिकारी ने स्वीप के माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुए शत प्रतिशत मतदाताओं में जागरूकता लाने और वोट डालने के महत्व को समझाया. स्वीप आइकन नीलू मिश्रा ने काशीवासियों से अपने मोबाइल में वोटर हेल्प लाइन एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में डीआईओएस,बीएसए, एसडीएम सदर, पीएनयू क्लब के अध्यक्ष विशाल जायसवाल, सचिव राजीव खन्ना और क्लब के सदस्यगण रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More