Odisha Train Accident : 7 जून तक रद्द रहेंगी दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन की ट्रेनें, यहां देखें cancelled 90 ट्रेनों की लिस्ट

0

शुक्रवार, 2 जून को ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे के बाद दक्षिण रेलवे ने 90 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। हादसे के कारण ट्रेन यातायात रूट प्रभावित होने के चलते 46 ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है। ये सभी ट्रेनें 7 जून तक रद्द रहेंगी। वहीं रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज बुधवार से ट्रेनों के पुन: संचालन की हरी झंडी दे दी है। रेलवे द्वारा कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची व स्थित रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

3 जून से रद्द रहेंगी दक्षिण-पूर्व रेलवे जोने की ट्रेनें

बता दें, बालोसर ट्रेन हादसे के कारण प्रभावित ज्यादातर ट्रेनें दक्षिण और दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन की हैं। जिसके चलते हादसे के तुरंत बाद ही 11 ट्रेनों को उनके गंतव्य से पहले ही रोक दिया गया था। वहीं अब दक्षिण रेलवे ने 90 ट्रेनों को चलने से पहले ही कैसिल कर दिया है। इन ट्रेनों में दक्षिण पूर्व रेलवे ने चेन्नई-हावड़ा मेल, दरभंगा-कन्याकुमारी एक्सप्रेस और तीन जून को चलने वाली कामख्या-एलटीटी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। रेलवे ने चार जून को चलने वाली पटना-पुरी विशेष ट्रेन भी रद्द कर दी है।

7 जून तक रद्द रहेंगी इन रूटों की ट्रेनें

दक्षिण रेलवे ने हादसे के दूसरे दिन यानी 3 जून की रात 11 बजे मंगलोर से रवाना होने वाली मंगलोर-संतरागाछी विवेक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 4 जून को चेन्नई से सुबह सात बजे रवाना होने वाली डॉक्टर एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस, 4 जून को चेन्नई से सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर रवाना होने वाली डॉक्टर एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – संतरागाछी एसी सुपरफास्ट ट्रेन को रद्द कर दिया है। दक्षिण रेलवे ने रंगपाड़ा उत्तर – इरोड सुपरफास्ट विशेष ट्रेन, 6 जून को गुवाहाटी से सुबह छह बजकर 20 मिनट पर रवाना होने वाली गुवाहाटी – श्री एम. विश्वेश्वरैय्या बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 7 जून को कामख्या से दोपहर दो बजे रवाना होने वाली कामख्या – श्री एम. विश्वेश्वरैय्या बेंगलुरु एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया है। रेलवे ने 11 ट्रेनों को उनके गंतव्य से पहले रोकने का निर्णय लिया है।

घायलों के रिश्तेदारों के लिए चलाई गई विशेष ट्रेन

इसी के साथ 3जून को दक्षिण रेलवे ने हादसे से प्रभावित यात्रियों के रिश्तेदारों को घायलों तक पहुंचाने के लिए विशेष मेमू ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन दोपहर चार बजे चलाई गई थी। हावड़ा से बालासोर तक यह ट्रेन संतरागाछी, उलूबेरिया, बागनान, मछेड़ा, पानस्कुरा, बालिचाक, खड़गपुर, हिजली, बेल्दा और जलेश्वर में रूकेगी। रेलवे ने इसके अलावा एक अन्य ट्रेन भी चलाई है। यह ट्रेन चेन्नई से भद्रक तक चलेगी।

 

Also Read : Wrong Signal! से बिछा लाशों का ढेर, ‘कवच’ होता तो भी नहीं रुकता पटरियों पर मौत का तांडव

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More