‘कांग्रेस की सरकार बनने पर छह हजार में से काट लेना पत्नी का गुजारा भत्ता’
मध्य प्रदेश के इंदौर की अदालत में उस वक्त लोग हैरान रह गए जब एक शख्स ने कहा कि जब राहुल गांधी की सरकार आएगी तो वह अपनी पत्नी को गुजारा भत्ता दे पाएगा। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनकी सरकार आने पर हर शख्स को 6 हजार रुपये महीने की मदद देने की घोषणा की है।
मिली जानकारी के मुताबिक आनंद शर्मा नाम के इस शख्स के खिलाफ उसकी पत्नी ने भरण पोषण का केस लगा रखा है जिस पर गत 12 मार्च को कोर्ट ने आदेश दिया कि वह पत्नी को 3000 और नाबालिग पुत्री के भरण पोषण के लिए डेढ़ हजार रुपये हर महीने दे।
भरण-पोषण की राशि अदा करने में असमर्थ-
इस पर अपना जवाब पेश करते हुए आनंद शर्मा ने कोर्ट को बताया कि वह टेलीविजन धारावाहिक में छोटे-मोटे काम कर 5-6 हजार रुपये प्रति माह कमा पाता है। ऐसे में वह भरण-पोषण की राशि अदा करने में असमर्थ है। इसके बाद उसने लिखित आवेदन में जो बाद कही वो हैरान करने वाली रही।
उसने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि उनकी सरकार आने पर बेरोजगार व्यक्ति को 6000 रुपये हर महीने दिए जाएंगें। पति आनंद ने कहा कि वह यह अंडरटेकिंग देता है कि जैसी ही उसे यह 6000 रुपये मिलने लगेंगे वह उस राशि में से भरण पोषण की राशि अपनी पत्नी और बच्ची को देना शुरू कर देगा।
आनंद ने गुहार लगाई है कि तब तक के लिए भरण पोषण की राशि अदा करने के आदेश को स्थगित रखा जाए। पति के इस जवाब पर बहस के लिए कोर्ट ने 29 अप्रैल की तारिख तय की है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के ‘न्याय’ पर बोले चिदंबरम, भारत के पास इसे लागू करने की क्षमता
यह भी पढ़ें: न्यूनतम आय पर कांग्रेस का नया ऐलान, सिर्फ महिलाओं के खाते में जाएंगे 72,000 रुपए
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)