तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है…
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है… चंद शब्दों में एक पत्नि ने अपने पति को पूरी दूनिया ही बना दिया। तो दूसरी तरफ आजकल लोग छोटी छोटी बात पर अपने रिश्ते खत्म कर देते। इन लोगो को जरूरत है फिलिपिन्स के एक बुजुर्ग कपल से सीख लेने की। जो अपने मरते दम तक साथ निभाने की कसम को हर सुख दुख में निभा रहे है।
बीमार पति को लिए घूमती दिखी महिला
आज के समय में रिश्ते जुड़ने और टूटने में समय नहीं लगता। थोड़ी सी परेशानी आती नहीं है कि रिश्ता टूटने के कगार आर पहुंच जाता है। कुछ ही कपल अब बूढ़े होने तक साथ रहते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण ये कपल है, जिसमें एक बूढ़ी महिला अपने बीमार पति को इलाज के लिए कई मील दूर ठेले से खींचते हुए हॉस्पिटल ले पहुंची। फिलिपिन्स की राजधानी मनिला में सड़क पर ठेले पर अपने बीमार पति को लिए घूमती दिखी महिला।
read more : खाद्यान्न उत्पादन 27.56 करोड़ टन रहने का अनुमान
…पति को हॉस्पिटल ले जा सकता था
वहीं से गुजर रहे शख्स की नजर इस कपल पर पड़ी। जब महिला ने उससे हॉस्पिटल का रास्ता पूछा, तब उसे पता चला कि पैसे के अभाव में महिला अपने पति को हॉस्पिटल तक नहीं ले जा पा रही थी। ऐसे में जब पति की तबियत काफी बिगड़ गई, तो उसने ठेले से पति को हॉस्पिटल पहुंचाने का फैसला किया। महिला के पास अपने पति की बीमारी से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स थीं और दो कुत्ते भी उसके साथ थे। महिला के अनुसार, घर पर दूसरा कोई भी नहीं था, जो पति को हॉस्पिटल ले जा सकता था।
गरीबों की मदद ना करने को लेकर आक्रोश
इसलिए वो खुद घर पर बनाए लकड़ी के तख्ते पर पति को लिटाकर निकल पड़ी। शख्स ने महिला की तस्वीरें और उसकी पूरी कहानी फेसबुक पर शेयर की है। लोग जहां उनके प्यार की मिसालें दे रहे हैं वहीं कई लोग सरकार द्वारा गरीबों की मदद ना करने को लेकर आक्रोश में हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)