BJP सांसद : अगर भगवान राम में शक्ति होती तो अयोध्या में मंदिर बन गया होता
भगवान हनुमान पर सियासत है कि थमने का नाम नहीं ले रही है। इतने दिन बीत जाने के बाद भी बयानबाजी का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के भगवान हनुमान को दलित कहे जाने वाले बयान पर अब खुद भाजपा सांसद ने बेतुका बयान दिया है।
उत्तर प्रदेश के बहराइच की भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भगवान हनुमान मनुवादी लोगों के गुलाम थे। इतना ही नहीं, सांसद ने यहां तक कह डाला कि अगर भगवान राम में शक्ति होती तो अयोध्या में मंदिर बन गया होता।
सांसद ने भगवान राम को मनुवादी बताया और कहा कि हनुमान मनुवादी लोगों के गुलाम थे। उन्होंने कहा कि अगर वह दलित नहीं थे तो उन्हें इंसान क्यों नहीं बनाया गया? उन्हें बंदर क्यों बनाया गया? उनका मुंह क्यों काला किया गया…? उन्होंने इन सवालों के जवाब में कहा कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि वह दलित थे।
हम दलितों को इंसान नहीं समझा जाता था
उन्होंने कहा कि दलितों और पिछड़ों को बानर और रक्षक कहा जाता था। हनुमान एक इंसान थे लेकिन उन्हें बंदर बनाया गा। यह सब भगवान राम ने किया। उन्होंने दावा किया कि हनुमान दलित थे इसलिए उन्हें अपमानित किया गया था। हम दलितों को इंसान नहीं समझा जाता था। सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर मुद्दा विचाराधीन होने के मामले में सांसद ने कहा कि बीजेपी के पास कोई दूसरा मुद्दा नहीं है, इसलिए इसे उछाल रही है।
देश को मंदिर की जरूरत नहीं है। क्या मंदिर बनाने से दलितों और पिछड़ों की बेरोजगारी का मुद्दा हल हो जाएगा?मंदिर बनने से सिर्फ ब्राह्मणों को लाभ होगा जो देश में सिर्फ तीन फीसदी हैं। बीजेपी सांसद ने कहा, ‘हमको अधिकार चाहिए वर्ना कुर्सी खाली करो।’ सावित्री बाई फुले के बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता चंद्र मोहन ने कहा कि ऐसा लगता है कि सांसद को भारतीय परंपरा का ज्ञान नहीं है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)