अब नीतीश कुमार सुलझाएंगे भूमि विवाद, चलाया अभियान

Land Dispute: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर बिहार की राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर हैं. ऐसे में नीतीश कुमार चुनाव में जीत पाने के लिए एक बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. दरअसल, ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे भूमि विवाद पर रोकथाम करने के लिए नीतीश सरकार ने भूमि सर्वेक्षण अभियान का शुभारंभ किया है. ताकि जमीन के असली हकदार का आसानी से पता लगाने के साथ-साथ ऐसे घोटालों पर लगाम लगाई जा सके. इसका कारण है कि भूमि की बढ़ती कीमतों की वजह से ही ग्रामीण क्षेत्रों में धोखाधड़ी करते हुए कुछ लोग अपनी कमाई कर रहे हैं.

बिहार सरकार को सर्वे में मिल गई 18 लाख एकड़ सरकारी जमीन, राजस्व और भूमि सुधार विभाग की बड़ी काययाबी - समस्तीपुर Town

हेराफेरी को कुछ समझ बैठे हैं धंधा

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जमीन की खरीदारी में हेराफेरी करते हुए सैकड़ों लोग इसे अपने बिजनेस का धंधा समझ बैठे हैं. इसके चलते वे करोड़ों रूपये का घोटाला कर रहे हैं. इस घोटाले का बुरा असर कानून व्यवस्था पर पड़ता है. इन्हीं सब रवैये को देखते हुए बिहार सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. इसके चलते चलाए जा रहे अभियान के तहत सरकार जमीन के असली मालिक को उनका हक दिलाना चाहती है. साथ ही राज्य सरकार का इससे भी बड़ा मकसद ये है कि भूमि विवाद को लेकर लोगों के बीच मतभेद भी समाप्त हो जाएं.

Bihar Nitish kumar government registration of all public temples RJD attack - बिहारः कब्रिस्तान की तरह मंदिरों की बाड़बंदी कर सेकुलर छवि को मजबूत करने की कोशिश में नीतीश ...

भूमि सर्वेक्षण अभियान खत्म करेगा भूमि घोटाला

बिहार सरकार के भूमि सर्वेक्षण अभियान के जरिए जमीन के असली मालिक को उसका हक मिलेगा. इसके लिए जमीन मालिक को उसके पुश्तैनी जमीन के कागजात सरकार को दिखाने होंगे. वहीं सरकार के पास जमीन का पूरा का पूरा रिकॉर्ड होगा. इसके चलते भविष्य में जमीन लेने वालों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. नीतीश सरकार के इस अभियान को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वो लालू परिवार पर मंडरा रहे जमीन घोटाले मामले को देखते हुए बिहार सरकार ने इस प्रकार का फैसला लिया है.

Bihar Land Survey: नीतीश कुमार के ऑर्डर पर अधिकारी एक्टिव, 18 जिलों में जल्द शुरू होगा भूमि सर्वेक्षण - Land survey will be done soon in 18 districts of Bihar Nitish Kumar ordered

यह भी पढ़ें: केवीपी में छात्रों ने कुलपति को बनाया बंधक, पुलिस के समझाने पर खोला ताला