अब भूकंप से पहले गूगल देगा अलर्ट, जानें कैसे…..

0

हालही में दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी वजह से लोगों में भूकंप की दहशत देखने को मिल रही है। वही यदि गौर करें तो, बीते कुछ सालों में भूकंप की घटनाओं में इजाफा देखा गया है, आए दिन भूकंप के झटके महसूस किये जाते है। ऐसे में लगता है कि, यदि बाकी चीजों के जैसे इसका भी अनुमान पहले हो जाता तो, बचाव किया जा सकता था। लेकिन अभी तक ये संभव नहीं था और आम जन को इसका हर्जाना मौत और आर्थिक नुकसान से चुकाना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि भूकंप से बचने के लिए सरकार की तरफ से मोबाइल में भूकंप अलर्ट फीचर रोलआउट किया गया था। जिससे आपको भूकंप आने की से पहले अलर्ट मिल सकेगा, यदि आप ने अभी ये फीचर एक्टिव नहीं किया तो, अभी करें, जानें कैसे…

किन फोन में काम करेगा ये फीचर, कब तक होगा रोल..

किसी भी एंड्रॉयड फोन के लिए इस फीचर को रोलआउट किया गया है। उम्मीद है कि, बहुत जल्द यह फीचर सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन में काम करेगा, जो एंड्रॉइड वर्जन 5 और उससे ऊपर काम करते हैं। आपको बता दें कि, गूगल ने मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस, नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी और नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की सहायता से भूकंप अलर्ट सिस्टम रोलआउट किया गया है। गूगल के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार उसकी ये टेक्नोलॉजी भूकंप के झटके शुरू होने से पहले वार्निंग भेजने का काम करेगी। कंपनी के अनुसार, यह सेवा आने वाले सप्ताह में एंड्रॉयड 5 और उसके बाद के संस्करणों में उपलब्ध कराई जाएगी।

कैसे काम करेगा ये फीचर

गूगल द्वारा फीचर को लेकर दी गयी जानकारी में बताया गया कि, यह सिस्टम आपके फोन को एक मिनी अर्थक्वेक डिटेक्टर में बदल देता है। भूकंप अलर्ट सिस्टम फोन में मौजूद एक्सेलेरोमीटर का सीस्मोग्राफ की तरह इस्तेमाल करता है। जब आपको फोन चार्जिंग पर ना लगा हो और हिल-डुल ना रहा हो, तो वो भूकंप के शुरुआती संकेतों को पहचान सकता है। अगर कई फोन एकसाथ भूकंप के झटके की पहचान करते हैं तो गूगल के सर्वर को पता लग जाएगा।’

कितनी तीव्रता पर देगा अलर्ट

यह फीचर फोन के आसपास के इलाके में आने वाले 4.5 या इससे ज्यादा तीव्रता के भूकंप का अलर्ट देगा। यह अलर्ट दो तरह से यूजर्स के पास पहुंचेगा। यह अलर्ट तब आएगा, जब हल्के झटक आएंगे। यह अलर्ट उन यूजर्स को तब भेजा जाएगा, जब MMI 3 या 4 के झटके महसूस होंगे।

ALSO READ : आबकारी घोटाले मामले में AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार, मरना मंजूर है, लेकिन डरना नहीं…

भूकंप अलर्ट कैसे करें एक्टिव

  •  फोन की सेटिंग्स में जाएं। फिर Safety & emergency पर टैप करें.
  • इसके बाद Earthquake alerts पर टैप करें.
  • अगर आपको Safety & emergency विकल्प न दिखे तो Location पर टैप कर Advanced पर जाएं. फिर Earthquake alerts पर टैप करें.
  • इसके बाद इस विकल्प को ऑन कर दें.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More