अब Geeta Press की वेबसाइट से मुफ्त डाउनलोड करें रामचरितमानस

बढ़ती मांग के चलते लिया गया फैसला

0

Geeta Press: राम मंदिर उद्घाटन के दिन नजदीक आने के साथ ही देश से लेकर विदेश तक सब राममय हो गया है. इसी बीच गोरखपुर स्थित गीता प्रेस में रामचरित मानस की मांग बढ गयी है, किताबें कम पडने लगी हैं. ऐसे में गीता प्रेस प्रतियों की मांग पूरा नहीं कर पा रहा है. इन कमियों के बीच अब गीता प्रेस ने बड़ा ऐलान किया है, इसके साथ ही अब आप गीता प्रेस की आधिकारिक वेबसाइट से मुफ्त में रामचरितमानस को डाउनलोड कर सकते हैं. रामचरितमानस को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

भारी डिमांड पर लिया गया ये फैसला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामचरित मानस की भारी डिमांड को देखते हुए गीता प्रेस ट्रस्ट ने ये फैसला लिया है. उनकी ओर से कहा गया है कि, गीता प्रेस में रामचरितमानस के लोकप्रिय संस्करण का स्टॉक खत्म हो गया है. इसके अलावा तमाम हिंदू धर्मग्रंथ और देवताओं पर प्रकाशन भी समाप्त हो गया है. इसे देखते हुए ट्रस्ट ने रामचरितमानस को साइट पर अपलोड करने का फैसला लिया है.

9 साल पहले बंद होने वाला था गीता प्रेस

बता दें कि 9 साल पहले गीता प्रेस बंद होने की कगार पर था, लेकिन अब राम मंदिर निर्माण और उसके उद्घाटन से पहले स्टॉक खत्म हो रहा है. गीता प्रेस लोगों की डिमांड को पूरा करने में असमर्थता जताई है. इसलिए अगले 15 दिनों तक रामचरितमानस को डाउनलोड के लिए अपलोड कर दिया है.

एक साथ 50 हजार लोगों ने किया डाउनलोड

गीता प्रेस के प्रबंधक लालमणि त्रिपाठी ने कहा कि, “हम रामचरितमानस को गीता प्रेस की वेबसाइट पर अपलोड कर रहे हैं. इसे अगले 15 दिनों तक कोई भी मुफ्त में डाउनलोड कर सकेगा. 50 हजार लोग एकसाथ डाउनलोड और सर्च कर सकेंगे. अगर मांग बढ़ती है तो इस क्षमता को बढ़ाएंगे. जिससे एक बार में एक लाख लोग रामचरितमानस को डाउनलोड कर सकेंगे. इसके साथ ही सेवा अवधि को भी बढ़ाया जा सकता है.” इसके आगे उन्होने बताया है कि, ”इतने कम समय में 4 लाख प्रतियां छापना उनके लिए आसान नहीं है, गीता प्रेस 15 अलग-अलग भाषाओं में किताबें प्रकाशित करती है. इसके साथ ही करीब ढाई हजार पुस्तक वितरक भी गीता प्रेस से जुड़े हुए हैं. उनकी मांगों को भी ध्यान में रखा जा रहा है, क्योंकि उनकी आजीविका भी इसी पर निर्भर है.”

Also Read : Ram Dham Anthem Song: ‘राम का धाम’ एंथम सांग रिलीज, देखने को मिल रहा जबरदस्‍त क्रेज

जुलाई में पीएम मोदी ने किया था दौरा

गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले वर्ष 7 जुलाई को गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में भाग लिया था. प्रधानमंत्री मोदी ने बाद में कहा कि गीता प्रेस किसी मंदिर से कम नहीं है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लेखक अपने लेखन से मानवता को प्रेरित कर रहे हैं. अयोध्या में श्रीराम के आगमन में अब कुछ ही दिनों का वक्त शेष बचा हुआ है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मंदिर का प्रांगण भी सज चुका है. पूरे देश की निगाहें टकटकी लगाकर अपने आराध्य के आने का इंतजार कर रही हैं. 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान की शुरुआत हो चुकी है. मंगलवार से लेकर 22 जनवरी तक हर दिन अनुष्ठान किए जा रहे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More