अब चप्पल और सैंडल पहनकर बाइक चलाने पर कटेगा चालान!
1 सितंबर से उत्तर प्रदेश में मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद जुर्माने में बढ़ोत्तरी होने के कारण लोगों में एक अलग सा ही खौफ है, और अब लोगों के लिए एक नई मुसीबत भी सामने आ गई है। जी हां अब चप्पल और सैंडल पहनकर गियर वाला वाहन चालाने पर जुर्माना लग सकता है।
हवाई चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर कटेगा चालान:
बता दें कि नियमानुसार हवाई चप्पल पहनकर गियर वाला वाहन चलाना ट्रैफिक नियमों के सख्त खिलाफ है। वैसे ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों के मानना है कि जुर्माने का यह नियम काफी पुराना है, पर इस नियम का सख्ती से पालन नहीं होता था।
यह भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बूथ सम्मेलन को किया संबोधित
लेकिन अब चप्पल या सैंडल पहनकर बाइक चलाने पर भी चालान काटा जाएगा, क्योंकि अब ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्ती हो रही है इसलिए अब चप्पल या सैंडल पहनकर दोपहिया वाहन चलाने वालों का जुर्माना काटा जाना शुरू कर दिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)