अब सभी बच्चे होंगे शिक्षित, योगी आदित्यानाथ ने दिया आदेश
योगी सरकार निपुण भारत योजना शिक्षा की मूलभूत इकाई पर कार्य करने जा रही है।
योगी सरकार निपुण भारत योजना शिक्षा की मूलभूत इकाई पर कार्य करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि इससे स्कूलों में ड्रॉपआउट की समस्या की समाप्ति होगी। कोई बच्चा पढ़ाई नहीं छोड़ेगा। आगे उन्होंने यह भी बताया कि इसके साथ ही नई शिक्षा नीति को प्रभावी रूप से लागू किया जा सकेगा। इस योजना से प्रदेश के विद्यालयों को जोड़ने और विद्यालयों में परिवर्तन करने में मदद मिल पाएगी।
चार साल पहले दयनीय थी विद्यालय की स्थिति
जानकारी मुताबिक मुख्यमंत्री ने बताया कि यह उनके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण इसलिए भी है कि 2017 में जब सरकार ने अपना दायित्व सम्भाला था तो उस समय बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में एक करोड़ 30 लाख बच्चे थे। लेकिन उस समय विद्यालयों की दशा खराब थी। पहले की तुलना में अभी के शिक्षा के स्थिति के बारे में बताते हुए योगी ने बताया पिछले साढ़े चार वर्ष में बेसिक शिक्षा परिषद ने लाजवाब प्रदर्शन किया है और तकनीक अपनाकर पारदर्शी तरीके से न केवल शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया है साथ ही छात्रों व शिक्षक का अनुपात भी बेहतरीन किया ।
आपको बता दे की उत्तर प्रदेश संभवत: पहला ऐसा राज्य है जिसमें बेसिक शिक्षा परिषद में छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई है।2017 की तुलना में अभी 50 लाख बच्चे नए बढ़े हैं।
यह भी पढ़ें: नए कप्तान रोहित शर्मा बदल सकते हैं इन खिलाडियों का भाग्य! कोहली के कप्तानी में इनके करियर पर लगा प्रश्नचिन्ह
यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)