अब देश के सवा अरब लोगों तक पहुंचा Aadhaar कार्ड
देश में विशिष्ट पहचान संख्या आधार के अंतर्गत पंजीकरण कराने वाले लोगों की संख्या सवा अरब को पार कर गई है। आज देश के 125 करोड़ निवासियों के पास अपनी विशिष्ट पहचान का प्रमाण आधार संख्या के रूप में उपलब्ध है।
इतना ही नहीं पहचान के प्रमाण के रूप में आधार का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। इसकी शुरूआत से अब तक 37 हजार करोड़ बार पहचान के सबूत के रूप में आधार सेवा का उपयोग किया जा चुका है।
इस समय भारतीय विशिष्ट पहचान संख्या प्राधिकरण को प्रमाणित करने के लिए रोजाना तीन करोड़ अनुरोध प्राप्त होते हैं। लोग आधार विवरण को अद्यतन रखने के लिए भी तैयार रहते हैं और प्राधिकरण को रोजाना इसके लिए तीन से चार लाख अपडेट प्राप्त होते हैं।
आधार के लिए लांच हुआ नया मोबाइल ऐप-
आधार संबंधी डीटेल को डाउनलोड करने के लिए यूआईडीएआई ने एक नया मोबाइल एप लांच किया है। इस एप को यूआईडीएआई के डेटाबेस में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गूगल प्ले एप स्टोर पर डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप में कार्डधारक का आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि, जेंडर, पता और फोटो संबंधित डेटा होते हैं।
यह भी पढ़ें: बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के अब कीजिए पेमेंट
यह भी पढ़ें: mAadhaar एप नहीं है सुरक्षित, फ्रेंच रिसर्चर ने उठाए ये गंभीर सवाल…