कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना एनकाउंटर में ढेर, UP STF ने मेरठ में मारा

0

पश्चिमी यूपी के खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना का पुलिस मुठभेड़ में एनकाउंटर कर दिया गया है. अनिल दुजाना को एसटीएफ ने मेरठ जिले में मार गिराया है. जिसकी सूचना यूपी के एसटीएफ प्रमुख आईपीएस अमिताभ यश के द्वारा सामने आई हैं. वहीं, अनिल दुजाना ग्रेटर नोएडा के बादलपुर गांव का रहने वाला था. जहां का सुंदर डाकू था. बता दें कि, दुजाना पर 62 से ज्यादा केस दर्ज हैं. जबकि, दुजाना की गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 75 हजार रुपए का इनाम रखा था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दरअसल, आज ही यूपी एसटीएफ को लांच हुए भी 25 साल हुए हैं. वहीं, गैंगस्टर अनिल दुजाना पर 18 मर्डर समेत रंगदारी, लूटपाट, जमीनों पर कब्जा, और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में 62 मुकदमें दर्ज हैं. उस पर यूपी पुलिस ने रासुका और गैंगस्टर एक्ट भी लगाया था. हाल ही में पुलिस की ओर से गौतमबुद्ध नगर में जो गैंगस्टर्स की लिस्ट सामने आई थी. उसमें इसका नाम भी शामिल था. बताया जा रहा है कि योगी सरकार के समय में इसको मिलाकर 186 एनकाउंटर हो चुके हैं. ये लिस्ट 183 तक है, उसके बाद असद, गुलाम और अब अनिल दुजाना शिकार हुए.

गैंगस्टर सुंदर भाटी पर हमले का था आरोप

जानकारी के अनुसार, सुंदर भाटी पर AK 47 से अनिल दुजाना ने ही फायरिंग करवाई थी. अनिल दुजाना ने अपने साथियों के साथ मिलकर गाजियाबाद के भोपुरा इलाके में एक फार्महाउस में सुंदर भाटी पर उसके साले की शादी में हमला किया था, जिसमें उसका साथ गैंगस्टर रणदीप ने भी दिया था.

हालांकि, उस हमले में सुंदर भाटी बच निकल गया था. उस हमले में तीन लोग मारे गए थे. उसके बाद साल 2014 में सुंदर भाटी गैंग ने बदला लेने के लिए अनिल दुजाना के घर पर हमला किया था, जिसमें अनिल दुजाना का भाई जय भगवान की मौत हो गई थी.

दुजाना को पेशी के दौरान बुलेटप्रूफ जैकट में लाती थी पुलिस

बताया जा रहा है कि पश्चिमी यूपी का कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना की कुख्यात माफिया सुंदर भाटी और उसके गैंग से रंजिश चलती है. इस रंजिश में कई हत्याएं हो चुकी हैं. वहीं,साल 2021 से अनिल दुजाना फरार चल रहा था. जहां ये गैंग सरकारी ठेकों, सरिया की अवैध तरीके से चोरी, टोल के ठेकों को लेकर आपस में लड़ता था. पुलिस जब दुजाना को पेशी में लाती थी तो बुलेटप्रूफ जैकट में लाती थी.

फरार होने से पहले दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने किया था अरेस्ट

बता दें कि, गैंगेस्टर अनिल दुजाना को फरारी से पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. दुजाना करीब डेढ़ महीने पहले जमानत पर बाहर आया था. जानकारी के अनुसार,नरेश भाटी गैंगस्टर का करीबी शूटर था अनिल दुजाना. चूंकि, नरेश भाटी की हत्या सुंदर भाटी ने करवायी थी. उसके बाद से ही अनिल दुजाना ने सुंदर भाटी पर हमला किया था. नरेश भाटी गैंग की कमान फिलहाल अनिल दुजाना ही सम्भाल रहा था.

 

Also Read: बिहार जातीय जनगणना पर पटना हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More