‘हेलमेट’ नहीं पहनने पर बस चालक का कटा चालान, कहा- अदालत जाऊंगा

0

नोएडा में एक निजी बस के मालिक ने दावा किया है कि हेलमेट पहन कर गाड़ी नहीं चलाने की वजह से कथित रूप से 500 रुपये का चालान किया गया है।

निरंकार सिंह ने कहा कि 11 सितंबर को ऑनलाइन चालान किया गया था और शुक्रवार को उनके एक कर्मी ने इसे देखा।

निरंकार सिंह ने कहा कि परिवहन विभाग के ऐसे काम करने के तरीके से सवाल खड़े होते हैं और लोगों को प्रतिदिन जारी होने वाले अन्य सैकड़ों चालान की प्रामाणिकता को लेकर भी संदेह पैदा होता है।

उन्होंने कहा, ‘मैं कल संबंधित अधिकारियों के समक्ष मामला रखूंगा और अगर जरूरत पड़ी तो अदालत जाऊंगा।’

इस बीच अधिकारियों ने कहा कि मामले को देखा जा रहा है और कोई गलती हुई है तो उसे सुधारा जाएगा। अधिकारी ने कहा कि चालान परिवहन विभाग ने जारी किया है न कि नोएडा की यातायात पुलिस ने।

मालूम हो कि केंद्र सरकार ने हाल ही में संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट पारित किया है। इसके बाद से देश में ट्रैफिक नियमों को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है।

यह भी पढ़ें: अजब गजब कारनामे, अब काट दिया बैलगाड़ी का चालान

यह भी पढ़ें: काटा गया देश का सबसे बड़ा ट्रैफिक चालान, जुर्माना राशि जान उड़ जायेंगे होश

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More