नॉर्थ कोरिया पहुंचने लगे विदेशी पत्रकार, परीक्षण स्थल करेगा बंद
उत्तर कोरिया इस हफ्ते के अंत में अपने परमाणु परीक्षण स्थल को बंद कर देगा। इसे कवर करने के लिए विदेश पत्रकारों ने देश में डेरा जमाना शुरू कर दिया है। शुरूआत में दक्षिण कोरिया के मीडिया को भी यहां आना था लेकिन मंगलवार को उन्हें बीजिंग से चार्टर्ड विमान में सवार होने की इजाजत नहीं दी गई।
परमाणु कार्यक्रम पर स्थगन की यह एकतरफा घोषणा की थी
प्योंगयांग मीडिया कर्मियों के छोटे समूह को ही परीक्षण स्थल तक जाने की इजाजत दे रहा है। वह चाहता है कि भूमिगत परीक्षण और अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के प्रक्षेपण को रोक देने के उसके वायदे का प्रचार हो। किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 12 जून को होने वाली शिखर बैठक से पहले उत्तर कोरिया ने परमाणु कार्यक्रम पर स्थगन की यह एकतरफा घोषणा की थी।
Also Read : ये थे अपने समय के ‘नायक’…सबसे कम समय के सीएम
लेकिन दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच सैन्य अभ्यास को लेकर उत्तर कोरिया ने सोल के साथ उच्च स्तरीय संबंध खत्म कर दिए हैं। शिखर बैठक की कामयाबी को लेकर चिंताओं के बीच दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन वाशिंगटन में ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं।
दुनिया में शांति लाने के लिए हम दोनों मिलेंगे
इससे पहले, ट्रंप ने बताया था कि किम जोंग उन से उनकी मुलाकात सिंगापुर में 12 जून को होगी। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि दुनिया में शांति लाने के लिए हम दोनों मिलेंगे। यह मुलाकात बेहद स्पेशल होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)