बॉलीवुड एक्ट्रेस पर नौकरानी ने लगाया मारपीट करने का आरोप, केस दर्ज
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस किम शर्मा के खिलाफ नॉन-कॉग्निजेबल (गैर-संज्ञेय) अपराध का मामला दर्ज किए जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि किम पर उनके घर काम कर चुकीं एक मेड ने अपने साथ मारपीट का आरोप है। बताया जा रहा है कि घर में काम करने वाली उस मेड की गलती यह थी कि वह कपड़ों को धोते समय उनमें से सफेद कपड़ों को अलग करना भूल गई थी।
ब्लैक ब्लाउज़ का रंग सफेद टीशर्ट में लग चुका था
यह घटना मई महीने की बताई गई है। 31 वर्षीय एस्थर खेस जो कि किम के घर 27 अप्रैल से काम पर लगी थी, जब 21 मई को वह कपड़े धोने का काम कर रही थी। बताया जाता है कि वह लाइट और डार्क कलर के कपड़ों को अलग करना भूल गई। खेर ने कहा, ‘जब कपड़े धुल गए तो मैंने देखा कि ब्लैक ब्लाउज़ का रंग सफेद टीशर्ट में लग चुका था।
Also Read : सर्व शिक्षा अभियान के बहाने पार्टी का प्रचार
तब मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ और मैं फौरन उन्हें यह बताने के लिए उनके पास गई।’यह देखते हैं शर्मा तो पहले काफी आगबबूला हुईं, चिल्लाईं और उन्होंने हाथ भी उठाया। सांताक्रूज में रहने वाली एस्थर ने बताया, ‘उन्होंने मुझे घर के बाहर धक्का मार कर निकाल दिया और कभी न लौटने की धमकी दी। उन्होंने मेरे लिए कुछ भद्दे शब्दों का भी इस्तेमाल किया।’
जून को मुझे पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी
उन्होंने आरोप लगाया कि उनके जो पैसे बनते थे, वह भी देने से शर्मा ने इनकार कर दिया। एस्थर ने कहा, ‘मैंने कई बार अपनी सैलरी लेने की कोशिश की, जब उन्होंने पैसे देने से फाइनली मना कर दिया तो 27 जून को मुझे पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी।’ हालांकि, उनका आरोप है कि खार पुलिस ने न तो अभी तक ऐक्ट्रेस के खिलाफ कोई समन जारी किया है और न ही उनके कम्प्लेंट का स्टेटस उन्हें बताया गया है।
शिकायत आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कोर्ट तक जा सकती है
वैसे, खार पुलिस ने कहा है कि उनके खिलाफ यह नॉन-कॉग्निजेबल अपराध का मामला, आईपीसी धारा 323 (मार-पीट करने या जख्मी करने का मामला), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि नियम के मुताबिक यह शिकायत आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कोर्ट तक जा सकती है।
किम से मिरर ने जब इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वह हर महीने की 7 तारीख को सैलरी देती हैं। उन्होंने कहा, ‘खेस को बताया गया है कि उसकी बकाया सैलरी 7 को दी जाएगी। मैंने उसे नहीं मारा है। उसने मेरे 70 हजार के कपड़ों को खराब कर दिया। जब उसने यह किया उसके बाद मैंने उसे केवल बाहर निकल जाने को कहा था।’साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)