कोई जेल नहीं गया’ ,ट्विटर के पूर्व CEO को भारत का जवाब- झूठें हैं डोर्सी

0

ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने एक आरोप में दावा किया है कि कंपनी को किसानों के विरोध और सरकार की आलोचना करने वाले अकाउंट्स को ब्लॉक करने के लिए भारत से कई रिक्वेस्ट प्राप्त हुई थी. सरकार ने डोर्सी के सभी आरोपों को खारिज करते हुए इन सभी आरोपों को खारिज किया है. कांग्रेस के विंग – Youth Congress और National Students Union of India- ने उनके दावे की क्लिप ट्विटर पर शेयर की है.

जैक डोर्सी ने इंडिया के बारे में ये कहा…

रिपोर्ट के मुताबिक, जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें विदेशी सरकारों के किसी दबाव का सामना करना पड़ा है,तो डोर्सी ने जवाब में कहा कि भारत एक ऐसा देश है जिनके पास किसानों के विरोध के बारे में कई रिक्वेस्ट थी. स्पेशली उनके लिए जो जर्नलिस्ट सरकार के खिलाफ बोलते थे. उनके मुताबिक, भारत ने उन्हें कहा कि ट्विटर अगर ऐसा नहीं करेगा तो ट्विटर को भारत में बंद कर दिया जाएगा और भारत में रहने वाले ट्विटर के कर्मचारियों के घर में छापे मारे जाएंगे.

Twitter के पूर्व CEO पर बरसे केंद्रीय मंत्री राजीव…

जैक डोर्सी के इस आरोप को सरासर झूठ बताते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव ने ट्विटर पर दिया जवाब जिसमें उन्होंने सारे फैक्ट और सच की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि डॉर्सी और उनकी टीम द्वारा बार-बार भारत के कानून का लगातार उल्लंघन हो रहा था. वास्तव में वे 2020 से 2022 तक बार-बार नियमों में बदलाव कर रहे थे, जून 2022 में उन्होंने फाइनली पूरी तरह कंपाइल किया. केंद्रीय मंत्री राजीव ने ये भी कहा कि कोई जेल नहीं गया और न ही ट्विटर “शटडाउन” हुआ.

जब ट्विटर डोर्सी के हाथ में था तो वो भारतीय कानून का पालन नहीं कर रहा था. उसने ऐसा व्यवहार किया जैसे भारत के कानून उस पर लागू नहीं होते है. एक sovereign nation के रूप में भारत को ये सुनिश्चित करने का अधिकार है कि भारत में काम करने वाली सभी कंपनियां उसके कानूनों का पालन करें.

जनवरी 2021 में प्रोटेस्ट के दौरान, बहुत सारी गलत इन्फॉर्मेशन और यहां तक कि genocide की रिपोर्ट्स भी आई थी जो सरासर नकली थीं.

Also Read: फिल्म ‘गदर 2’ का धमाकेदार टीजर आउट, ‘दामाद’ है वो पाकिस्तान का..

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More