कोई भी हमें अलग नहीं कर सकता, पत्नी सुनीता का छलका दर्द

Bollywood News: बॉलीवुड स्टार गोविंदा अपनी एक्टिंग को लेकर दर्शकों के बीच काफी चर्चाओं में बने रहते हैं, मगर इस बीच वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. जी हां, अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा, जिनकी शादीशुदा जिंदगी में प्यार भरे रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलती नजर आ रही हैं.

Govinda and Sunita Ahuja Love Story | How Govinda got married with Sunita Ahuja interesting love story of Bollywood actor मामा की साली से कैसे हुई Govinda की शादी? दिलचस्प है सुनीता

37 साल बाद गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की शादी टूटने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. हैरानी की बात तो ये है कि गोविंदा के दीवाने फैंस इस खबर को हकीकत मानकर काफी परेशान हो उठे हैं. उन्हें ये लगने लगा कि उनके पसंदीदा एक्टर अपनी पत्नी से अलग हो रहे हैं. इस पर एक्टर गोविंदा ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, देखिए ये सब बिजनेस से जुड़ी बातचीत है. फर्जी बातों पर ध्यान ना दें, तो बेहतर होगा.

Govinda's wife sunita ahuja turned down the offer of Bigg Boss-18 | गोविंदा की पत्नी ने ठुकराया बिग बॉस-18 का ऑफर: सुनीता बोलीं- क्या टॉयलेट साफ करना ही रह गया है, इतनी

परिवार के किसी सदस्य की शरारतः मैनेजर

मीडिया से बातचीत के दौरान गोविंदा ने कहा कि इस वक्त मैं अपनी आने वाली फिल्म को लेकर फोकस कर रहा हूं. ऐसे में आप सभी से यहीं कहना चाहूंगा कि इन फर्जी की खबरों से खुद को दूर रखें. , फिलहाल इस मामले पर अभी तक गोविंदा और पत्नी सुनीता का कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है. लेकिन उनके भांजे कृष्णा अभिषेक ने इन खबरों को झूठा और फर्जी बताया है. इस बीच एक्टर के मैनेजर का एक वीडियो सामने आया है. इसमें मैनेजर का कहना है कि, ये परिवार के किसी सदस्य की शरारत है.

Govindas wife sunita told that Govinda is very romantic in real life | गोविंदा की तारीफ में पत्नी सुनीता बोलीं, वो दुनिया के सबसे रोमांटिक शख्स हैं

गोविंदा अपने वैलेंटाइन के साथ सेलिब्रेट कर रहा

एक्टर की तलाक जैसी फर्जी अफवाहों के बीच पत्नी सुनीता के कई बयान भी चर्चा में हैं. बता दें कि बीते वैलेंटाइन डे के दिन सुनीता रेड ड्रेस में अकेले ही स्पॉट करतीं नजर आईं थीं. तभी उनसे ये पूछा गया कि वो अकेली क्यों हैं. इस सवाल पर उन्होंने जबाव देते हुए कहा- गोविंदा अपने वैलेंटाइन के साथ सेलिब्रेट कर रहा है. फिर थोड़ी देर बाद उन्होंने इस बयान को मजाकियां अंदाज में बताते हुए कहा कि, मतलब कि वो अपने काम में बिजी हैं.

Govinda Got Married Again with his wife sunita | दो बच्चों के पिता होने के बावजूद 51 साल की उम्र में Govinda ने फिर रचाई पत्नी Sunita संग शादी, बहुत प्यारी है

इसलिए मैंने गोविंदा के काम को ही वैलेंटाइन बताया. उनके इसी अंदाज को लेकर तलाक की फर्जी खबरे उठने लगी. लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, ‘कोई भी हमें अलग नहीं कर सकता. मुझे उसके साथ बहुत मजा आता है. ऐसे परिवार के ही लोग हैं, जो चाहते हैं कि हम अलग हो जाए. मगर मैं किसी को घर नहीं तोड़ने दूंगी. मैं जीतूंगी क्योंकि बाबा मेरे साथ हैं.

Happy Birthday Govinda: जानिए अपनी ही पत्नी से गोविंदा को क्यों करनी पड़ी थी दूसरी बार शादी - Happy Birthday Govinda Married His Wife Sunita Ahuja Second Time in 2015 Know The

यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा में AAP विधायकों की एंट्री पर रोक, धरने पर आतिशी