कोई भी सरकारी बैंक नहीं होंगे बंद, वायरल हो रही सूचनाएं अफवाह : रिजर्व बैंक
सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के किसी भी बैंक को बंद करने की अफवाहों को खारिज कर दिया। दोनों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक को बंद करने का सवाल ही नहीं उठता। रिजर्व बैंक द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े ऋणदाता बैंक ऑफ इंडिया के खिलाफ त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) प्रक्रिया शुरू करने के बाद इस तरह अफवाहें तेजी से फैल रही हैं कि सरकार कुछ बैंकों को बंद कर सकती है।
Also Read: गुजरात की विरासत फिर संभालेंगे सीएम विजय रुपाणी, नितिन पटेल बने डिप्टी सीएम
मीडिया के एक वर्ग में कुछ भ्रामक सूचनाएं फैलायी
रिजर्व बैंक ने जारी बयान में कहा है कि सोशल मीडिया सहित मीडिया के एक वर्ग में कुछ भ्रामक सूचनाएं फैलायी जा रही हैं कि पीसीए के तहत डाले जाने की वजह से कुछ सरकारी बैंकों को बंद किया जा सकता है। सरकार ने भी इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि हमारी योजना तो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मजबूत करने की है।
Also Read: नरेश अग्रवाल को मीडियाकर्मियों की सैलरी फूटी आंख नहीं समा रही
वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने ट्वीट कर बताया
वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने ट्वीट किया कि किसी भी बैंक को बंद करने का सवाल नहीं उठता। सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मजबूत कर रही है। उनमें 2.11 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डालने की योजना है। अफवाहों पर विश्वास नहीं करें। सरकारी बैंकों के लिए पुनर्पूंजीकरण, सुधार की रूपरेखा पटरी पर है. वहीं, रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि पीसीए रूपरेखा का मकसद बैंकों के आम जनता के लिए कामकाज में बाधक बनना नहीं है।
Also Read: अगर ये हैं …आपके पासवर्ड तो तुरंत बदल दें
केंद्रीय बैंक ने जून में भी इसी तरह का स्पष्टीकरण दिया था। रिजर्व बैंक ने जोर देकर कहा कि पीसीए ढांचा दिसंबर, 2002 से परिचालन में है। इसके तहत 13 अप्रैल, 2017 को जारी दिशा-निर्देश पूर्व की रूपरेखा का ही संशोधित संस्करण हैं। बैंक ऑफ इंडिया के अलावा रिजर्व बैंक ने सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य बैंकों आईडीबीआई बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूको बैंक के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई शुरू की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)